IPL…पंत-बुमराह के रिप्लेसमेंट जारी: पंत की जगह अभिषेक DC में शामिल, संदीप ने बुमराह को रिप्लेस किया
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल ऋषभ पंत की जगह पर अभिषेक पोरेल और मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह की जगह संदीप वारियर को टीम में शामिल किया है। दिल्ली ने 20 साल के विकेटकीपर पोरेल को शामिल किया है। पोरेल ने हाल ही में अपना घरेलू करियर शुरू किया है। पोरेल 20 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं। वहीं मुंबई ने संदीप वारियर को 50 लाख रुपये में टीम में जगह दी है।
ऋषभ पंत पिछले साल कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें IPL के इस सीजन से बाहर होना पड़ा था। वहीं जसप्रीत बुमराह भी IPL 2023 में अपनी टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बैक इंजरी है।
पोरेल का क्रिकेट करियर
पोरेल को असली पहचान पिछले रणजी ट्रॉफी में मिली। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कुछ अर्धशतक लगाए है। हालांकि विकेटकीपिंग में उन्होंने खासा प्रभावित किया। पोरेल ने अभी तक सिर्फ 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 22 गेंदों में कुल 22 रन बनाए हैं। वहीं 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 6 अर्धशतक समेत 695 रन बनाए हैं। पोरेल ने 58 कैच और 8 स्टंपिंग की हैं।
संदीप का क्रिकेट करियर
भारत के लिए खेल चुके संदीप वारियर ने अब तक 68 टी20 खेले हैं और 62 विकेट लिए हैं। वह पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे, जिन्होंने 5 आईपीएल मैच खेले थे। जिसमें दो विकेट वे निकाल चुके हैं। आईपीएल 2021 में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ शारजाह में अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था।
For all the latest Sports News Click Here