IPL: पंजाब किंग्स XI का निराशाजनक प्रदर्शन: संजीव पठानिया बोले- बैटिंग पिच थी, बल्लेबाजी गड़बड़ा गई; राहुल तेवतिया के छक्कों ने कसर पूरी कर दी
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Punjab’s Performance On Good Track Was Disappointing, Cricket Coach Sanjeev Pathania Analyzed The Match’s Loss To Gujarat Titans
चंडीगढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम के कोच संजीव पठानिया।
IPL-15 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स इलेवल और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे किंग्स हार गए। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने मैच के बाद पंजाब किंग्स के प्रदर्शन का विश्लेषण किया है। वह चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।
संजीव पठानिया के मुताबिक, एक अच्छे ट्रैक पर पंजाब किंग्स की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम जिस तरह से शुरुआत में खेलने उतरी थी, उस प्रदर्शन को आगे बरकरार नहीं रख पाई। यह अच्छा बैटिंग ट्रैक था। किंग्स की शुरुआत अच्छी थी। इसके हिसाब से उन्हें स्कोर 225 से 230 तक खींचना चाहिए था। बीच में टीम की बल्लेबाजी गड़बड़ा गई।
गुजरात की टीम ने मैच के अंतिम ओवर्स में शानदार हिट्स मारे। इसका फायदा टीम को मिला। कुल मिला कर गुजरात टाइटंस ने ऑलरांउड प्रदर्शन किया। उनके बल्लेबाजों के शानदार हिट्स के अलावा गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। इसमें राशिद खान द्वारा ली गई 3 विकेट काफी अहम रही।
कोच पठानिया ने बताया कि कल के मैच में शुभमन गिल (96) और राहुल तेवतिया पूरी फार्म में थे। इसका फायदा गुजरात टाइटंस को मिला। हालांकि पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टन ने भी 64 रनों की शानदार पारी खेली, मगर टीम की गेंदबाजी में कमी रह गई। इसका फायदा भी गुजरात की टीम को मिला। पंजाब की टीम गुजरात के सिर्फ 4 विकेट ही ले पाई।
पंजाब के बल्लेबाज नहीं चले
कोच पठानिया के मुताबिक, पंजाब की ओर से शिखर धवन ने इस मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर मात्र 30 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। वहीं जितेश शर्मा (23) और राहुल चाहर (22) ने भी टीम का स्कोर आगे ले जाने की कोशिश की। पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज मेथ्यू वेड का विकेट लेकर उम्मीद बांधी, मगर गुजरात की टीम के स्कोर को आगे बढ़ने से रोक नहीं सके। राहुल चाहर ने भी एक विकेट लिया।
अंतिम ओवर्स ने मैच का रुख पलट दिया
पंजाब के 189 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के राहुल तेवतिया द्वारा आखिरी दो गेंदों में लगाए गए दो छक्के बेहतरीन थे। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। गुजरात को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी। यही अंतिम दो ओवर्स मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए। पंजाब टीम के गेंदबाज कागिसो रबाडा द्वारा 19वें ओवर में 13 रन देना गुजरात को जीत की ओर ले गया। 20वें ओवर में राहुल तेवतिया के ताबड़तोड़ छक्कों ने बाकी कसर पूरी कर दी और गुजरात को मैच जीता दिया।
For all the latest Sports News Click Here