IPL के लिए BCCI का नया अपडेट: अगर प्लेइंग-11 में चार विदेशी खिलाड़ी हैं तो इम्पैक्ट प्लेयर हर हाल में भारतीय होगा
स्पोर्ट्स डेस्क34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL-2023 से लागू हो रहे इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। अपडेट में बताया गया है कि इस नियम के तहत कौन खिलाड़ी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैच का हिस्सा बन सकता है। अपडेट के बारे में विस्तार से जानेंगे उससे पहले यह रिकॉल कर लेते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम है क्या?
मैच के दौरान एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकती हैं टीमें
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत IPL के किसी मैच में खेल रही दोनों टीमें बीच मुकाबले के दौरान किसी एक खिलाड़ी को बदल कर दूसरे खिलाड़ी को ग्राउंड पर उतार सकती हैं। इसके लिए टीमों को टॉस के समय ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर 4-4 ऑप्शन बताने होंगे। इन्हीं 4 में से कोई 1 खिलाड़ी पहले से प्लेइंग-11 का हिस्सा बने खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेगा।
मैच में दोनों पारियों के दौरान 14 ओवर तक इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक टीम पूरे मैच के दौरान सिर्फ एक बार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रिप्लेसमेंट ले सकती है। वह चाहे तो पहली पारी के 14 ओवर तक रिप्लेसमेंट ले या फिर दूसरी पारी के 14वें ओवर तक।
टीमें उस खिलाड़ी को भी रिप्लेस कर सकती है जो बैटिंग या बॉलिंग कर चुका हो। इम्पैक्ट प्लेयर को अपने खाते के पूरे चार ओवर गेंदबाजी के लिए मिलेंगे। साथ ही वह पूरी बल्लेबाजी भी कर पाएगा। हालांकि, एक इनिंग में किसी टीम के ज्यादा से ज्यादा 10 विकेट ही गिर सकते हैं।
अब जान लेते हैं कि अपडेट क्या आया है
BCCI ने नए अपडेट में यह साफ किया है कि इम्पैक्ट प्लेयर के तहत किन परिस्थितियों में विदेशी खिलाड़ी को उतारा जा सकता है। अभी IPL का नियम है कि किसी भी टीम की प्लेइंग-11 में चार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर को उतारते वक्त भी टीमों को इसका ख्याल रखना होगा।
यानी अगर कोई टीम पहले से चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किए हुए है तो फिर वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किसी विदेशी खिलाड़ी को नहीं उतार सकती है। ऐसा करने पर एक मैच में एक टीम के लिए पांच विदेशी खिलाड़ी खेल लेंगे। BCCI को यह मंजूर नहीं है। यानी अगर किसी टीम को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी को मैच में लाना हो तो यह तभी संभव होगा जब टीम की स्टार्टिंग प्लेइंग-11 में 3 या इससे कम विदेशी खिलाड़ी हों।
एक टीम में 4 ही विदेशी प्लेयर हो सकेंगे। अगर प्लेइंग-11 में 3 विदेशी प्लेयर हैं तो ही दूसरे प्लेयर को रिप्लेस कर विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकेगा। फोटो इंग्लैंड के सैम करन का है, जो एक विदेशी प्लेयर हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था ट्रायल
BCCI ने घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का ट्रायल किया था। इसमें भी दोनों टीमों को टॉस के वक्त ही चार-चार ऑप्शन देने होते थे। मैच के दौरान पहले से प्लेइंग-11 में शामिल किसी 1 खिलाड़ी की जगह इन चारों में से किसी एक खिलाड़ी को मैच में उतारा जा सकता था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सभी भारतीय खिलाड़ी ही खेलते हैं लिहाजा वहां विदेशी खिलाड़ी वाला मुद्दा नहीं था। IPL में इसको लेकर स्पष्टीकरण की जरूरत थी। इसलिए BCCI ने नया अपडेट जारी किया है। इसकी सूचना तमाम फ्रेंचाइजीज को दे दी गई है।
दिल्ली के ऋतिक शौकीन सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में रिप्लेस होकर टीम में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ मैच में हितेन दलाल को रिप्लेस किया था।
देखें IPL के अलावा कहां-कहां है प्लेयर सब्स्टीट्यूशन रूल
For all the latest Sports News Click Here