IPL के ओपनिंग मैच से पहले अहमदाबाद में तेज बारिश: CSK के मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर; अंडर-19 स्टार आकाश सिंह करेंगे रिप्लेस
अहमदाबाद29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बारिश के कारण CSK टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर सके। उन्हें ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मैच खेलना है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ओपनिंग मैच से एक दिन पहले अहमदाबाद में तेज बारिश हुई। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी। शुक्रवार को गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान भी हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।
दूसरी ओर ओपनिंग मैच से पहले CSK के लेफ्ट आर्म पेसर मुकेश चौधरी इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम ने आकाश सिंह को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है।
ओपनिंग मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर इस तरह बारिश के बादल मंडराते नजर आए थे। कुछ देर बाद ही शहर में बारिश होने लगी।
ओपनिंग मैच में बारिश की आशंका
वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को मैच के दौरान भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। गुरुवार देर रात को करीब 8 बजे बारिश शुरू हुई। इस कारण चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ियों को अपनी फाइनल प्रैक्टिस बीच में ही रोकनी पड़ी।
ओपनिंग मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। उससे पहले शाम 6:00 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी। जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करते नजर आएंगे।
गुजरात टाइटंस के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा इस तरह बारिश का आनंद लेते नजर आए।
मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर
CSK के लेफ्ट आर्म पेसर मुकेश चौधरी स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुकेश महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में ही IPL डेब्यू किया था। टीम के लिए 13 मैचों में उन्होंने 16 विकेट भी चटकाए थे।
मुकेश चौधरी ने CSK के लिए पिछले सीजन 16 विकेट लिए थे।
आकाश सिंह ने नहीं किया IPL डेब्यू
मुकेश की जगह राजस्थान और नागालैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले आकाश सिंह को CSK ने अपने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। आकाश मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। 2021 के सीजन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था, लेकिन वे एक भी मैच नहीं खेल सके थे।
CSK में कई प्लेयर्स की इंजरी के चलते आकाश को इस बार IPL डेब्यू का मिल सकता है। वह 2020 में भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लिमिटेड ओवर्स के 18 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। 5 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 10 विकेट हैं।
आकाश सिंह पिछले कुछ समय से CSK में नेट बॉलर की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं IPL से बाहर
इस IPL सीजन में कई खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो चुके हैं। CSK के ऑलराउंडर काइल जेमिसन भी चोट के कारण टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे। उनके अलावा RCB के विल जैक्स, PBKS के जॉनी बेयरस्टो, RR के प्रसिद्ध कृष्णा, DC के ऋषभ पंत और MI के जसप्रीत बुमराह भी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।
इनके अलावा RCB के जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, मुंबई के जाय रिचर्डसन, KKR के श्रेयस अय्यर और लखनऊ के मोहसिन खान भी टूर्नामेंट के कुछ मैचों के लिए अवेलेबल नहीं रहेंगे।
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
IPL के बाद 80% टेस्ट में जीत-हार का फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन कल से शुरू हो रहा है। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद में सीजन का पहला मैच होगा। करीब 15 साल पहले 18 अप्रैल 2008 को KKR और RCB के बीच टूर्नामेंट इतिहास का पहला मैच खेला गया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…
IPL डेब्यू कर रहे 10 क्रिकेटर्स पर नजरें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 साल पूरे हो चुके हैं। गुजरात टाइंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच से 16वें सीजन की शुरुआत हो रही है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के रोमांचक प्रदर्शन ने लीग में व्यूअरशिप और फैन फॉलोइंग के कई रिकॉर्ड तोड़े। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here