IND-WI दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन: अश्विन की मैजिकल डिलेवरी पर बोल्ड हुए ब्रेथवेट, दूसरे सेशन तक वेस्टइंडीज 174/3
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravindra Jadeja; West Indies Vs India 2nd Test Live Score Update; R Ashwin | Virat Kohli Rohit Sharma
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। 2 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है।
चायकाल तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। जर्मेन ब्लैकवुड 16 और एलीक एथनाज 13 रन पर नाबाद हैं।
कप्तान केग ब्रेथवेट 75 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
इससे पहले, कर्क मैकेंजी (32 रन) डेब्यू मैच खेल रहे मुकेश कुमार का शिकार बने। मुकेश ने उन्हें विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। यह मुकेश का पहला टेस्ट विकेट है।
तेजनारायण चंद्रपॉल (33 रन) ने रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा।
मैच का स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रेथवेट ने जमाया 29वां अर्धशतक
वेस्टइंडीज के कप्तान केग ब्रेथवेट ने करियर का 29वां अर्धशतक जमाया। उन्होंनें 235 बॉल पर 31.91 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
ब्रेथवेट ने चंद्रपॉल के साथ 71 रन की ओपनिंग साझेदारी की। साथ ही मैकेंजी के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 और जर्मेन ब्लैकवुड के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा।
पहली पारी में ऐसे गिरे वेस्टइंडीज का विकेट…
- पहला: तेजनारायण चंद्रपाल- रवींद्र जडेजा की फुलर लेंथ बॉल को चंद्रपॉल क्रॉस खेल गए, गेंद पॉइंट पोजिशन पर खड़े रविचंद्रन अश्विन के पास गई, जिसे अश्विन ने अपने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच कर लिया।
- दूसरा: क्रिर्क मैकेंजी- मुकेश कुमार की बाॅल पर क्रिर्क मैकेंजी ने कट मारने की कोशिश की। गुड लेथ की लो बाउंस बॉल बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई।
- तीसरा: कैग ब्रैथवेट- अश्विन ने ऑफ के 5वें स्टंप पर बॉल डाली और उसे अंदर की तरफ टर्न कराया। ब्रेथवेट इसे डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन बॉल उनके अनुमान से ज्यादा टर्न ले गई और बैट-पैड के बीच से घुसकर मिडिल स्टंप पर जा लगी।
सेशन-दर-सेशन तीसरे दिन का खेल…
- पहला : मिलाजुला रहा सेशन दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा। इसमें वेस्टइंडीज ने 54 रन बनाने में एक विकेट गंवाया। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पहला टेस्ट विकेट मिला। उन्होंने कर्क मैकेंजी (32 रन) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।
- दूसरा : दोनों टीमों का मिलाजुला प्रदर्शन दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज ने 57 रन बनाए, हालांकि टीम को एक झटका भी लगा। टी-ब्रेक तक टीम का स्कोर 174/3 रहा। कप्तान केग ब्रेथवेट 75 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने। अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
फोटोज में तीसरे दिन का रोमांच
डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के साथ चर्चा करते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।
फील्डिंग के दौरान चर्चा करते दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और युवा शुभमन गिल।
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
कोहली करियर के 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने हैं। उन्होंने 121 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं, कोहली 500वें मैच में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनसे पहले अब तक कोई खिलाड़ी अपने 500वें मैच में अर्धशतक भी नहीं लगा सका था। कोहली के बाद कुमार संगकारा ने 500वें मैच में 48 रन बनाए थे। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मार्च 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में यह पारी खेली थी।
विराट ने वेडिंग रिंग चूमकर करियर के 76वें शतक का सेलिब्रेशन किया।
दूसरे दिन का खेल…
त्रिनिदाद टेस्ट में भारत 352 रन से आगे
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अपना 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे विराट कोहली ने 121 रन बनाए, उनके शतक के सहारे टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पहले दिन का खेल…
दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने बनाए 288 रन
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में मजबूत शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। 500वां इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली, वह 87 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उनके साथ रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here