IND-WI दूसरे टेस्ट का चौथा दिन: ईशान किशन का पहला अर्धशतक, गिल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप; भारत की बढ़त 350 पार
पोर्ट ऑफ स्पेन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। चौथे दिन का तीसरा सेशन जारी है।
भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बैजबाॅल अंदाज में की है। टीम ने 2 विकेट पर 181 रन बना लिए है। टीम की कुल बढ़त 364 रन हो चुकी है। शुभमन गिल 29 और ईशान किशन 52 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। ईशान किशन ने करियर का पहला अर्धशतक जमाया।
ओपनर यशस्वी जायसवाल 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वारिकन ने डा सिल्वा के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा 57 रन बना आउट हुए। उन्हें शैनन गेब्रियल ने फाइन लेग पर कैचआउट कराया।
क्या है बैजबाॅल
टी-20 की तरह टेस्ट में अटैकिंग शाॅट्स खेल कर बड़ा स्कोर बनाने के गेम को बैजबॉल कहा जाता है। पिछले साल इंग्लैंड ने बैजबॉल टेक्नीक अपनाई थी। 2022 में इंग्लैंड का टेस्ट में रन रेट 4.13 था, जो किसी भी देश से ज्यादा था। मैक्कुलम के कोच व स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड ने इसे अपनाया और उसका गेम पूरी तरह बदल गया। कोच बैंडन मैक्कुलम को बैज नाम से भी जाना जाता है। इसलिए इस शैली का नाम बैजबाॅल है।
मैच का LIVE स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट…
- पहला: रोहित शर्मा- गेब्रियल की शार्ट लेंथ बॉल को फाइन लेग पर खेला। जहां अल्जारी जोसेफ ने कैच किया।
- दूसरा: यशस्वी जायसवाल- ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ बॉल को लाइन से क्रॉस करके स्वीप खेलना चाहते थे, लेकिन गति का सही अनुमान नहीं लगा सके और बॉल टॉप एज के साथ विकेटकीपर के सिर के ऊपर खड़ी हो गई। डा सिल्वा ने आसानी से कैच पकड़ा।
यहां से वेस्टइंडीज की दूसरी पारी…
विंडीज 255 रन पर सिमटी, सिराज को 5 विकेट
रविवार को वेस्टइंडीज ने 229/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने आखिरी 5 विकेट 26 रन बनाने में गंवा दिए। टीम 255 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। एलीक एथनाज दिन के पहले ही ओवर में 37 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने आखिरी 4 विकेट लिए। वे तीसरे दिन भी एक विकेट ले चुके थे। इस तरह उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए।
जेसन होल्डर 15 रन, अल्जारी जोसेफ 4 रन, अल्जारी जोसफ और केमार रोच 4 रन बना कर आउट हुए। आखिरी विकेट शैनन गेब्रियल का मिला। गेब्रियल 0 रन बना कर पवेलियन लौटे।
चौथे दिन बारिश की आशंका
तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला और आखिर में लाइट कम होने के कारण पूरे ओवर बॉलिंग भी नहीं की जा सकी। चौथे और पांचवें दिन भी त्रिनिदाद में बारिश की आशंका है। रविवार को टेम्प्रेचर 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
पहली पारी में ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट…
- पहला: तेजनारायण चंद्रपॉल- रवींद्र जडेजा की फुलर लेंथ बॉल को चंद्रपॉल क्रॉस खेल गए, गेंद पॉइंट पोजिशन पर खड़े रविचंद्रन अश्विन के पास गई, जिसे अश्विन ने अपने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच कर लिया।
- दूसरा: कर्क मैकेंजी- मुकेश कुमार की बाॅल पर कर्क मैकेंजी ने कट मारने की कोशिश की। गुड लेथ की लो बाउंस बॉल बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई।
- तीसरा: कैग ब्रेथवेट- अश्विन ने ऑफ साइड की तरफ गुड लेंथ बॉल फेंकी और उसे अंदर की तरफ टर्न कराया। ब्रेथवेट इसे डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन बॉल उनके अनुमान से ज्यादा टर्न हो गई और बैट-पैड के बीच से घुसकर मिडिल स्टंप पर जा लगी।
- चौथा: जर्मेन ब्लैकवुड- जडेजा इस पारी में पहली बार दाएं हाथ के बल्लेबाज को ओवर द विकेट बॉलिंग करने आए। टर्न लेती बॉल को ब्लैकवुड ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन विकेट से दूर जाती बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा छुआ और स्लिप की दिशा में चली गई, यहां रहाणे ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।
- पांचवां: जोशुआ डा सिल्वा- सिराज की गुड लेंथ इनस्विंग बॉल पर बोल्ड हुए। सिराज ने यहां वॉबल सीम बॉल डाली थी, जो अंदर की तरफ आई और अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में जा घुसी।
- छठा: एलीक एथनाज- मुकेश कुमार ने दिन के पहले ही ओवर में एथनाज को LBW आउट किया। एथनाज ने DRS लिया लेकिन वे स्टंप्स के सामने पाए गए।
- सातवांः जेसन होल्डर- मोहम्मद सिराज की आउट स्विंग गेंद होल्डर के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर ईशान किशन के पास पहुंची। होल्डर डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन स्विंग के आगे चकमा खा गए।
- आठवांः अल्जारी जोसेफः सिराज की इन स्विंग गेंद को खेलने से चूके। अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद भारत ने DRS लिया और जोसेफ आउट पाए गए। इससे पहले सिराज की ही गेंद पर अंपायर ने जोसेफ को LBW आउट दिया था लेकिन तब वे DRS में बच गए थे।
- नौवां : केमार रोच: सिराज की स्विंग बाॅल पर रोच के बल्ले के किनारे से लगी और विकेटकीपर ईशान किशन ने कैच पकड़ लिया।
- दसवां: शैनन गेब्रियल: सिराज की इन स्विंगर बाॅल पर LBW हो गए। अंपायर ने आउट दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज ने DRS लिया लेकिन असफल रहे।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 143 रन ही बनाए
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 86 रन पर एक विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने पूरे दिन बैटिंग की और 143 रन ही बनाए, उन्होंने 4 ही विकेट गंवाए। टीम से क्रैग ब्रेथवेट 75, कर्क मैकेंजी 32, जर्मेन ब्लैकवुड 20 और जोशुआ डा सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हुए।
भारत से रवींद्र जडेजा 2 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और मुकेश कुमार 1-1 विकेट ले चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन बेहतरीन ऑफ स्पिन बॉल पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बोल्ड किया।
दूसरे दिन विराट ने लगाया 76वां शतक
दूसरे दिन टीम इंडिया 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां और इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाया। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी फिफ्टी लगाई। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पारी शुरू कर दी और 86 रन बना लिए। टीम का एक ही विकेट गिरा। पढ़ें पूरी खबर…
विराट कोहली ने 121 रन की पारी खेली। उन्होंने 29वां टेस्ट शतक लगाया।
पहले दिन यशस्वी और रोहित के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप
त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी वेस्टइंडीज को भारतीय ओपनर्स ने विकेट के लिए तरसा दिया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 139 रन की पार्टनरशिप की। यशस्वी 57 और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…
रोहित शर्मा पहले दिन 80 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
For all the latest Sports News Click Here