IND vs WI दूसरा टेस्ट: दूसरे सेशन में भारत ने गंवाए 4 विकेट, गेब्रियल ने रहाणे को बोल्ड किया; कोहली नाबाद
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; West Indies Vs India 2nd Test LIVE Score Update | Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा के विकेट का सेलिब्रेशन करते विंडीज विकेट कीपर डा सिल्वा। रोहित को जोमेल वारिकन ने बोल्ड कर दिया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद (पोर्ट ऑफ स्पेन) के क्वींस पार्क मैदान पर हो रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
पहले दिन के तीसरे और आखिरी सेशन में भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 182 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 18 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शैनन गेब्रियल ने बोल्ड कर दिया।
इससे पहले, ओपनर रोहित शर्मा (80 रन), शुभमन गिल (10 रन), यशस्वी जायसवाल (57 रन) आउट हुए।
केमार रोच, शैनन गेब्रियल, जोमेल वारिकन और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।
स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: जेसन होल्डर की वाइड लेंथ बॉल को यशस्वी ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन उनका बॉडी बॉल की लाइन से दूर थी। ऐसे में बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी गली पर खड़े मैकेंजी के हाथों चली गई।
- दूसरा: ऑफ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ बॉल गिल के बल्ले का किनारा छूते हुए विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा के पास पहुंच गई।
- तीसरा: मिडिल स्टंप की गुड लेंथ बॉल को रोकने के प्रयास में रोहित शर्मा बोल्ड हो गए। उन्हें वारिकन ने बोल्ड कर दिया।
- चौथा: ऑफ स्टंप की बॉल को मारना चाहते थे, लेकिन चूके और बोल्ड हो गए।
यशस्वी ने जमाई पहली फिफ्टी
पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जमाई है। उन्होंने 74 बॉल पर 57 रन बनाए। जायसवाल को जेसन होल्डर ने मैकेंजी के हाथों कैच कराया।
रोहित-जायसवाल की सेंचुरी पार्टनरशिप
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 194 बॉल पर 139 रन जोड़े। पहले मुकाबले में इस जोड़ी ने 229 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
पहले दिन का खेल सेशन-दर-सेशन…
पहला: भारतीय ओपनर्स का दबदबा
पहले दिन का पहला सेशन भारतीय ओपनर्स के नाम रहा। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। रोहित शर्मा ने करियर का 15वां और यशस्वी जायसवाल ने पहला अर्धशतक जमाया। लंच तक टीम इंडिया ने बगैर विकेट गंवाए 121 रन बनाए।
दूसरा: गेंदबाजों ने कराई कैरेबियंस की वापसी
दूसरा सेशन मेजबान वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के नाम रहा। इस सेशन में टीम इंडिया ने 61 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। जायसवाल 57, रोहित शर्मा 80, गिल 10 और रहाणे 8 रन बनाकर आउट हुए। केमार रोच, शैनन गेब्रियल, जोमेल वारिकन और जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।
फोटोज में देखिए पहले दिन का रोमांच…
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने करियर का 15वां अर्धशतक जमाया।
भारत-वेस्टइंडीज आपस में 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
100वें टेस्ट के मौके पर CWI के प्रेसिडेंट डॉ. किशोर शाल्वो और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोमेंटो गिफ्ट किया।
भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कैप मिली।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा को भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां मैच खेले जाने से पहले शील्ड दी गई।
मुकेश कुमार को डेब्यू कैप
भारत की टीम में एक बदलाव हुआ। शार्दूल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। शार्दूल ठाकुर फिट नहीं होने की वजह से बाहर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश का ये डेब्यू टेस्ट है। वेस्टइंडीज की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। रेमन रीफर की जगह क्रिर्क मैकेंजी को मौका मिला है। यह मैकेंजी का डेब्यू मैच है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, क्रिर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलीक एथनॉज, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन और शैनन गेब्रियल।
दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच है। दोनों देशों में पहला टेस्ट मैच 1948 में खेला गया था। दोनों टीमें करीब 7 साल बाद क्वींस पार्क मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही हैं। यहां दोनों के बीच आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया, जो ड्रॉ रहा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो उसकी कैरेबियाई टीम पर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत होगी।
वेस्टइंडीज-भारत सीरीज की ये खबरें भी पढ़ें…
ICC टेस्ट रैंकिंग में रोहित-जडेजा को 3 स्थान का फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को ICC रैंकिंग जारी की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वहीं टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 171 रन की बड़ी पारी खेलने का फायदा मिला है। वे टॉप-100 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें…
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, पहला टेस्ट मैच जीतने वाली टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। रोहित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, डोमिनिका में जब हमने पिच और कंडीशन देखी थी तो उस हिसाब से कॉम्बिनेशन पर ध्यान दिया था। पूरी खबर पढ़ें…
For all the latest Sports News Click Here