IND Vs WI दूसरा टेस्ट आज से: दोनों टीमों के बीच 100वां मैच; 7 साल बाद क्वींस पार्क में भिड़ंत; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- 100th Match Between The Two Teams; Clash At Queens Park After 7 Years; Learn Possible Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज शाम 7:30 बजे से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। मैच त्रिनिदाद (पोर्ट ऑफ स्पेन) के क्वींस पार्क मैदान पर खेल जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
यह दोनों टीमों के बीच 100वां टेस्ट मैच होगा। भारत और वेस्टइंडीज की टीमें करीब 7 साल बाद क्वींस पार्क मैदान पर आपस में टेस्ट मैच खेलेंगी। यहां दोनों के बीच आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया था। वह मैच ड्रॉ रहा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत अगर यह मैच जीत लेती है, तो उसकी कैरेबियाई टीम पर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत होगी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच कंडीशन, वेदर रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
सीरीज हेड टु हेड में टीम इंडिया पर वेस्टइंडीज भारी
हेड टु हेड की बात करें तो भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली गई है। भारत को 10 में और वेस्टइंडीज को 12 सीरीज में जीत मिली है। जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही। टीम इंडिया अब तक वेस्टइंडीज में 12 टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें उसे 5 में जीत और 7 में हार मिली।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की बात करें तो अब तक 99 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 30 वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही है। 23 मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है। 46 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।
पिच रिपोर्ट
क्वींस पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां पिछले कुछ सालों से स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलती है। इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीते हैं और 7 मैच यहां ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
वेदर कंडीशन
गुरुवार 20 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में बादल छाए रहेंगे। इस दिन का टेम्परेचर 32 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। गुरुवार को 59 प्रतिशत बारिश की संभावना है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और शार्दूल ठाकुर।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, केविन सिनक्लेयर, एलीक एथनॉज, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), केमार रोच, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ और जोमेल वारिकन।
For all the latest Sports News Click Here