IND VS AUS तीसरा वनडे आज: जीते तो ऑस्ट्रेलिया से छठी होम सीरीज जीतेंगे… जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; India Vs Australia Chennai ODI LIVE Score Update; Rohit Sharma KL Rahul Shubman Gill | IND AUS Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
यदि भारत यह मुकाबला जीत लेता है, तो कंगारुओं से छठी होम सीरीज जीत लेगा। और यदि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम निर्णायक मुकाबला हार जाती है तो टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से छठी सीरीज गंवा बैठेगी।
यह सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह साल वर्ल्ड कप का है और भारत में ही यह टूर्नामेंट होना है। ऐसे में यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अपनी तैयारियां परखने का मौका है। दोनों देशों के बीच आखिरी वनडे सीरीज 2020 में खेली गई थी। तब तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर घर में लगातार दूसरी वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।
इस स्टोरी में जानेंगे दोनों टीम का हेड टु हेड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11…
सबसे पहले पढ़िए चेन्नई के मैदान का रिकॉर्ड…
भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 50:50 मैच जीते
इस मैदान पर दोनों टीमें पांच साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम एक ही जीत सकी। एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार 2017 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब टीम इंडिया 26 रन से जीती थी। उससे पहले 1987 में हार का सामना करना पड़ा था।
हेड टु हेड में कंगारू मजबूत
दोनों टीमों के बीच अब तक 145 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 81 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 54 में भारत को जीत मिली है। शेष 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला। भारत के मैदानों की बात करें तो भारत में दोनों के बीच अब तक 66 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 30 में जीती। 31 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।
पिच रिपोर्ट- तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी
एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर घास है और उछाल भी इसी कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने में मदद मिल सकती है।
वेदर रिपोर्ट- साफ रहेगा मौसम
चेन्नई में सोमवार को बारिश हुई, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रेनिंग बाधित हुई। आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बारिश की ज्यादा कोई संभावना नहीं है अगर हल्की-फुल्की बारिश होती है तो मैच में ओवर्स घटाकर मैच को पूरा करवाया जाएगा।
सूर्यकुमार को ड्रॉप कर सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर रहे हैं। वहीं, कंगारू टीम में दिल्ली टेस्ट में चोटिल डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबट/एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा।
क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…..
12 शहरों में होंगे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच:5 अक्टूबर को होगी शुरुआत, 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
पहली बार पूरी तरह भारत की मेजबानी में हो रहे वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की तारीखें सामने आ चुकी हैं। इसके मुकाबले भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। हर चार साल में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली कैपिटल्स WPL के फाइनल में:आखिरी लीग मैच में यूपी को 5 विकेट से हराया; यूपी-मुंबई के बीच एलिमिनेटर 24 मार्च को
दिल्ली कैपिटल्स ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार को आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here