ICC रेवन्यू में BCCI को 38.5 फीसदी हिस्सा सही: इंग्लैंड बोर्ड के सीईओ बोले-ICC की कमाई में भारत का कंट्रीब्यूशन सबसे ज्यादा
दुबई12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ICC के नया रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के समर्थन में हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ECB) के रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन में भारत को सबसे ज्यादा 38.5 फीसदी हिस्सा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दिए जाने को सही बताया है।
दरअसल ICC ने कुछ दिन पहले 2024-27 के लिए नया रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल जारी किया था। इसके तहत ICC को हर साल जितनी कमाई होगी, उसका 38.5 फीसदी हिस्सा BCCI को देने का फैसला किया था। ICC अपने इस मॉडल को पास कराने के लिए जुलाई में डरबन में होने वाली बोर्ड मीटिंग में रखेगा।
ईसीबी की बोर्ड मीटिंग डरबन में होने वाला है।
ECB के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने ICC के साल 2024-27 के साइकल के वित्तिय मॉडल में भारत को कमाई का सबसे ज्यादा भाग देने का समर्थन किया है और कहा कि भारत इसके लिए हकदार है। क्योंकि ICC के राजस्व को बढ़ाने में भारत का योगदान काफी ज्यादा है। ऐसे में वह हर साल 230 मिलियन डॉलर (1887 करोड़ रुपये) का हकदार है।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी ने ICC की इस रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि ICC की यह रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सही नहीं है। उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ICC को स्पष्ट करना होगा कि वह किस आधार पर रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन किया है। PCB का समर्थन कुछ अन्य बोर्ड भी कर रहे हैं।
ICC के नए फाइनेंसिएल मॉडल में BCCI के बाद ECB
ICC के नए फाइनेंसिएल मॉडल में BCCI के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्टेलिया (CA) की कमाई अधिक होगी। ऐसा माना जा रहा है कि नए वित्त मॉडल में इंग्लैंड 41.33 मिलियन डॉलर (करीब 339 करोड़ रुपए) की कमाई करेगा।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमाई 37.53 मिलियन डॉलर (करीब 307 करोड़ रुपए) होगी। इस लिस्ट में पाकिस्तान चौथे नंबर पर रहेगा। हर साल पाकिस्तान की कुल कमाई 34.52 मिलियन डॉलर (283 करोड़ रुपये) की होगी।
कमाई का 11.19 फीसद हिस्सा एसोसिएट सदस्यों को
इस नए मॉडल में ICC के बाकी आठ सदस्यों की आय 5% से कम होगी। वहीं, ICC के 600 मिलियन डॉलर कमाई में से 12 पूर्ण सदस्यों को 532.84 मिलियन डॉलर (88.81%) मिलेंगे, जबकि 67.16 मिलियन डॉलर (11.19%) एसोसिएट सदस्यों को मिलेंगे।
For all the latest Sports News Click Here