ICC ने टी-20 की नई रैंकिंग जारी की: बाबर की बादशाहत हुई खत्म, मोहम्मद रिजवान बने नए नंबर-1 बल्लेबाज; सूर्या चौथे नंबर पर पहुंचे
दुबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मोहम्मद रिजवान ने अपने साथी और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम पीछे छोड़कर नई ICC टी-20 की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं। नई रैंकिंग में बाबर आजम को झटका लगा है और वो इस सूची में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। बाबर एशिया कप में अब तक कुछ अच्छा नहीं कर पाए हैं।
वहीं, एशिया कप में रिजवान का शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने खेले गए 3 मुकाबलों में 192 रन बनाए हैं। जिसका उन्हें फायदा मिला है और उनका पॉइंट 815 हो गया है। बाबर आजम जो पहले से नंबर-1 पर बरकरार थे उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनका 794 पॉइंट है।
1155 दिन तक चला बाबर का दबदबा
बाबर आजम ने टी-20 रैंकिंग में 1000 से ज्यादा दिन तक अपना दबदबा कायम रखा। वह रिकॉर्ड 1155 दिनों के लिए टी-20 रैंकिंग के टॉप पर थे। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था, जो नंबर वन बल्लेबाज 1013 दिन तक रहे थे। बाबर विराट के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो 1000 से ज्यादा दिनों तक पहले पायदान पर रहे।
एशिया कप में लगातार फेल हो रहे हैं बाबर आजम। 3 मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
नई रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव को हुआ नुकसान
ICC की नई रैंकिंग में स्टार भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण वह चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ 72 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हिटमैन अब 14वें स्थान पर आ गए हैं।
सूर्यकुमार यादव नई रैंकिंग में टॉप 3 से बाहर। रोहित शर्मा 14वें पायदान पर पहुंचे।
श्रीलंका के ओपनर निशांका की रैंकिंग भी सुधरी है। एशिया कप में भारत के खिलाफ 52 रन की पारी खेलने की वजह से उनके रैंकिंग प्वाइंट्स में इजाफा हुआ और अब वो 8वें पायदान पर आ गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here