ICC अवॉर्ड्स का ऐलान: स्मृति मंधाना बनीं वुमन क्रिकेट ऑफ द ईयर, बाबर आजम को वनडे का खिताब; जो रूट टेस्ट में बने बेस्ट
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। वहीं, टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ICC ने वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना जलवा बिखेरा है और उन्हें साल 2021 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है।
स्मृति मंधाना 2018 के बाद एक बार फिर वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनी हैं। मंधाना ने 2021 में 22 इंटरनेशनल मैच खेले थे और 38.86 की औसत से 855 रन बनाए थे। मंधाना के आलावा और कोई भी भारतीय खिलाड़ी ICC अवॉर्डस में अपना जलवा नहीं दिखा पाया।
2021 में बाबर ने वनडे में कर दिया कमाल
बाबर आजम ने साल 2021 में छह मैचों में दो शतक की मदद से 405 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 67.50 का रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 228 रन बनाए। पहले वनडे में उन्होंने शतक लगाया।
आखिरी वनडे में उनके बल्ले से 94 रनों की पारी निकली थी। आजम ने पिछले साल ही पाकिस्तान की कप्तानी संभाली और उनके ही कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में पहली बार भारत मात दी। उन्हें ICC अवार्ड्स में साला 2021 की वनडे टीम का कप्तान और टी20 टीम का कप्तान भी चुना गया है।
जो रूट को भी सम्मान
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में किए कमाल प्रदर्शन की वजह से टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनाया गया है। उनका मुकाबला 4 बड़े खिलाड़ियों से था जिनमें आर. अश्विन भी थे। जो रूट ने 2021 में कुल 15 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6 शतक के साथ 1708 रन बनाए। वो एक कैलेंडर साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज भी थे।
For all the latest Sports News Click Here