GT Vs LSG फैंटेसी इलेवन: शमी टॉप विकेट टेकर, पूरन और मेयर्स दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए लखनऊ के निकोलस पूरन को लिया जाना चाहिए।
- पूरन ने 10 मैच में 160 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए है। वे 1 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। वहीं विकेट के पीछे रहते हुए 4 कैच और 3 स्टंप भी किए हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में शुभमन गिल और काइल मेयर्स को चुना जा सकता है।
- शुभमन गिल टॉप फॉर्म में है। अहमदाबाद की सपाट पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते है। 10 मैच में 135 के स्ट्राइक रेट से 375 रन बना चुके है। 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। वह गुजरात के टॉप स्कोरर हैं।
- काइल मेयर्स लखनऊ के टॉप स्कोरर है। बड़े शॉट खेलने में विश्वास रखते है। 10 मैच में 31 की औसत से 311 रन बना चुके है। स्ट्राइकरेट भी 150 से ज्यादा का है। चार हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं। वह 20 सिक्स लगा चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में विजय शंकर, मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को ले सकते है।
- विजय शंकर 8 मैच में 41 की औसत से 205 रन बना चुके है। अब तक 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
- स्टोइनिस बैटिंग ऑलराउंडर है। इस सीजन बल्ले से 10 मैच में 235 रन निकाले हैं। वे मीडियम पेसर भी हैं। 8.14 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट भी लिए हैं।
- हार्दिक पंड्या टॉप प्लेयर्स में से एक है। गेंदबाजी करते है और अब नंबर 3 पर बल्लेबाजी भी कर रहे है। 9 मैच में 36 की औसत से 252 रन बनाए हैं। साथ ही 8.05 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट भी ले चुके हैं।
- क्रुणाल पंड्या शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज है। वे कमाल कर सकते हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने लगे हैं। 10 मैच में 134 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं। 7.09 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर
बॉलर के तौर पर राशिद खान, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और नवीन उल हक को लिया जा सकता है।
- राशिद खान ने अब तक 10 मैच में 8.05 की इकोनॉमीरेट से 18 विकेट लिए हैं। वह शमी के बाद गुजरात के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन में हैट्रिक विकेट भी ले चुके हैं।
- मोहम्मद शमी 10 मैच में 7.02 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट ले चुके हैं। वे गुजरात के साथ ही ओवरऑल टॉप विकेट टेकर हैं।
- बिश्नोई लेग स्पिनर हैं और लगातार 3 सीजन में उन्होंने 12 से ज्यादा विकेट लिए है। इस सीजन में 12 का आकड़ा छू चुके हैं। वे लखनऊ के टॉप विकेट टेकर हैं।
- नवीन उल हक का IPL में पहला सीजन है। शानदार गेंदबाजी कर रहे है। 5 मैचों में 6.13 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट ले चुके है।
किसे कप्तान चुनें?
काइल मेयर्स कप्तान बना सकते हैं। वह फॉर्म में हैं। भारत में लगभग सभी पिचों पर खूब रन बनाते हैं। निकोलस पूरन को उप कप्तान चुन सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here