GT Vs CSK फैंटेसी इलेवन: शमी के पास पर्पल कप, गिल के पास ऑरेंज कैप; कॉन्वे, गायकवाड दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL के 16वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर गुजरात के ऋद्धिमान साहा को लिया जा सकता है।
- साहा गुजरात के लिए ओपनिंग करते हैं और तेजी से रन बनाते हैं। 16 मैचों में 317 रन बना चुके हैं। एक हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
बैटर
बल्लेबाज के तौर पर, शुभमन गिल, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड और साईं सुर्दशन को शामिल किया जा सकता है।
- गिल शानदार प्लेयर हैं। 16 मैचों में 851 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 4 हाफ सेंचुरी जमाई हैं। साथ ही 3 शतक भी जमा चुके हैं। क्वालिफायर-2 में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 129 रन की पारी खेली। 10 छक्के और 7 चौके भी जड़े।
- कॉन्वे चेन्नई के टॉप रन स्कोरर हैं। 15 मैचों में 50 से ऊपर की औसत से 625 रन बना चुके हैं। 137 का स्ट्राइक रेट रहा है। इस सीजन में 6 हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं। क्वालिफायर-1 में गुजरात के खिलाफ 34 गेंदों पर 40 रन बनाए थे।
- गायकवाड बड़े खिलाड़ी हैं। अब तक 15 मैचों में 43 की औसत से 564 रन बना चुके हैं। 4 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। स्ट्राइक रेट भी 145 से ऊपर का रहा है। क्वालिफायर-1 में गुजरात के खिलाफ 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली।
- सुर्दशन 7 मैचों में 44 की औसत से 266 रन बनाए। उन्होंने 2 हाफ सेंचुरी भी जमाया है। उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा है। वहीं क्वालिफायर-2 में 31 गेंदों पर 43 रन की पारी खेल कर रिटायर्ड आउट हुए।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, मोईन अली और रवींद्र जडेजा को चुन सकते हैं।
- हार्दिक नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। अब तक 15 मैचों में 325 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं क्वालिफायर-2 में मुंबई के खिलाफ 13 गेंदों पर 28 रन बनाए हैं।
- मोईन चेन्नई के शानदार प्लेयर हैं। 14 मैचों में 124 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट ले चुके हैं।
- जडेजा ने बॉल से जादू दिखाया है। इस सीजन 15 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। वहीं क्वालिफायर-1 में गुजरात के खिलाफ मैच में 2 विकेट लिए थे।
बॉलर
बॉलर के तौर पर राशिद खान, मोहम्मद शमी, और तुषार देशपांडे को ले सकते हैं।
- राशिद गुजरात के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं और अब तक 27 विकेट ले चुके हैं।
- शमी के पास पर्पल कप है। पावरप्ले में विकेट निकालते हैं। इस सीजन 16 मैचों में 28 विकेट ले चुके हैं।
- तुषार देशपांडे चेन्नई के टॉप विकेट टेकर हैं। अब तक 15 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं
कप्तान किसे चुनें?
शुभमन गिल को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं डेवॉन कॉन्वे को उप कप्तान बना सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here