GHD बीमारी से पीड़ित थे मेसी…तब बार्सिलोना ने थामा हाथ: पेपर नैपकिन में साइन हुआ था कॉन्ट्रैक्ट; 6 साल की उम्र में 20 मिनट तक बिना रुके जगलिंग करते थे
- Hindi News
- Sports
- Fifa World Cup 2022; Final Argentina Vs France, Lionel Messi Success Story
दोहा15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेसी ने इस वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 7 गोल दागे हैं। उन्होंने 3 गोल असिस्ट भी किए।
लियोनल मेसी…36 साल बाद फुटबॉल की वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की जीत के सुपर हीरो। उनकी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 3 (4)-3(2) से हराया।
38 साल के इस फुटबॉलर ने रविवार को अपनी टीम को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया। वे डिएगो मैराडोना के बाद अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने वाले कप्तान बने। लुसैन स्टेडियम में फ्रांस के साथ खेले फाइनल मुकाबले में मेसी ने 2 गोल दागे। उनके इस वर्ल्ड कप में 7 गोल हो गए हैं। हालांकि, वे गोल्डन बूट हासिल नहीं कर सके। उन्हें गोल्डन बॉल से संतोष करना पड़ा।
लेकिन क्या आपको पता है कि मेसी बचपन में ग्रोथ हार्मोन डेफिशिएंसी (GHD) नाम की एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और डॉक्टर्स ने उन्हें कह दिया था कि वे फुटबॉल नहीं खेल पाएंगे। इस बीमारी में शरीर का विकास रुक जाता है। आज की इस स्टोरी में जानेंगे मेसी के संघर्ष की कहानी…उससे पहले देखिए वह पल, जिसका इंतजार मेसी को वर्षों से था…
अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 3 (4)-3(2) से हराया।
इलाज में हर महीने खर्च होते थे एक हजार डॉलर
मेसी के इलाज में हर महीने 1000 डॉलर खर्च होते थे। ऐसे में इलाज का खर्च उठाना परिवार के लिए मुमकिन नहीं था। तब नेवल्स ओल्ड बॉय क्लब ने बार्सिलोना क्लब को इसकी जानकारी दी, जो मेसी के खेल से काफी प्रभावित था और उसे टीम में शामिल करना चाहता था।
अगले ग्राफिक्स में देखिए इस वर्ल्ड कप में मेसी का प्रदर्शन…
पेपर नैपकिन पर साइन हुआ था कॉन्ट्रैक्ट
मेसी के प्रदर्शन से प्रभावित क्लब बार्सिलोना उनके इलाज का सारा खर्च इस शर्त पर देने को तैयार हो गया कि वह यूरोप में ही बस जाए और उनका परिवार यूरोप चला गया। मेसी 2000 में 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से जुड़े थे। पेपर नहीं होने की वजह से उन्होंने एक नेपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
मेसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। उन्हें गोल्डन बॉल मिली।
20 साल बाद अगस्त-2022 में छोड़ा था क्लब
मेसी ने इस साल 2022 में अगस्त में क्लब बार्सिलोना छोड़ा था। वे पीएसजी के लिए खेलते हैं।
For all the latest Sports News Click Here