DC Vs SRH फैंटेसी-11: डेविड वार्नर दिल्ली के टॉप स्कोरर, मयंक मारकंडे दिला सकते है पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज डबल हेडर यानी दो मैच खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए हेनरिक क्लासेण्ड को लिया जा सकता है। क्लासेन ने 5 मैच में 100 रन स्कोर किए है। अब बड़ी पारी खेल सकते है।
बैटर
बल्लेबाजों में डेविड वार्नर, ऐडन मार्करम, हैरी ब्रूक और मनीष पांडे को ले सकते है।
- वार्नर दिल्ली टीम के टॉप स्कोरर है। 7 मैच में 4 हाफ सेंचुरी लगाईं है। वहीं, 306 रन बनाए है। दिल्ली में बड़ी पारी खेल सकते है।
- मनीष पांडे अनुभवी है। ज्यादा ओवर खेलते है। बड़ी पारी खेल सकते है। 5 मैच में 131 रन बना चुके है।
- हैरी ब्रूक सीजन में सेंचुरी लगा चुके है। हैदराबाद के मैदान पर विफल रहे है, लेकिन दिल्ली के मैदान पर बड़ी पारी खेल सकते है।
- ऐडन मार्करम बड़े प्लेयर है। 6 मैच में 124 रन बनाए है, लेकिन दिल्ली की पिच पर खमाल कर सकते है।
ऑलराउंडर
- मिचेल मार्श टी-20 के शानदार ऑलराउंडर है। इस सीजन 5 मैच में 3 विकेट ले चुके है। बल्लेबाजी के मौके नहीं मिले है।
- अक्षर पटेल धुआधार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे है। अब तक खेले 7 मैच में 6 विकेट और 182 रन बना चुके है।
- मार्को यानसेन ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। 5 मैच में 6 विकेट ले चुके है।
बॉलर
बॉलर में कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे को ले सकते है।
- कुलदीप यादव कंसिस्टेंट है। अच्छा प्रदर्शन का कर रहे है। 7 मैच में 7 विकेट ले चुके है।
- मयंक मारकंडे ने सरप्राइज किया है। हेदराबाद के टॉप विकेट टेकर है। 5 मैच में 8 विकेट ले चुके है।
- भुवनेश्वर कुमार अब फॉर्म में फिर लौट चुके है। हैदराबाद के लिए इस सीजन खेले 7 मैच में 6 विकेट ले चुके है।
कप्तान किसे चुने
ऐडन मार्करम को कप्तान बना सकते है। मिडिल आर्डर पर बड़ी पारी खेलने का चांस रहेगा। अक्षर को उपकप्तान बनाया जा सकता है। दिल्ली की पिच पर विकेट लेने की उम्मीद ज्यादा है।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here