DC vs SRH फैंटेसी 11 गाइड: फैंटेसी टीम के कप्तान उमरान चटका चुके हैं 15 विकेट, कुलदीप यादव भी दिला सकते हैं पॉइंट्स
मुंबई20 मिनट पहले
सीजन के अंतिम दौर में पहुंच रहे IPL 15 में आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। पहले मैच में सनराइजर्स के हाथों दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में DC पलटवार करती हुई नजर आ सकती है।
इस बड़े मुकाबले से पहले आइए जानने का प्रयास करते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने से आप अधिक फैंटेसी पॉइंट्स जीत सकते हैं।
विकेटकीपर
निकोलस पूरन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर फेंटेसी टीम में चुना जा सकता है। कैरेबियाई हार्ड हिटर पूरन गजब की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लंबे-लंबे छक्कों के लिए फेमस पूरन दिल्ली के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं।
ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी में गजब का नियंत्रण दिखाया है, लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। सनराइजर्स के खिलाफ पंत पुरानी लय में लौट सकते हैं।
बैटर
डेविड वॉर्नर,केन विलियमसन और पृथ्वी शॉ बतौर बल्लेबाज टीम में लिए जा सकते हैं। वॉर्नर लास्ट सीजन तक सनराइजर्स का हिस्सा थे और उन्हें मुश्किल परिस्थिति में टीम से बाहर किया गया था। पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर का नया अंदाज देखने को मिल सकता है।
विलियमसन हैदराबाद के मध्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। हालांकि, वे लंबी पारी खेलते हुए कम दिखे हैं। DC के सामने विलियमसन बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। पृथ्वी शॉ का बल्ला काफी बोल रहा है, लेकिन तेज अर्धशतक को वे शतक में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे। अगर दिल्ली को बाजी मारनी है तो आज पृथ्वी को लगातार आसमान के रास्ते गेंदें दर्शक दीर्घा में भेजनी होंगी।
ऑलराउंडर
एडेन मार्करम और ललित यादव हरफनमौला खिलाड़ियों के तौर पर चुने जा सकते हैं। मार्करम सनराइजर्स के मिडिल ऑर्डर में धुआंधार पारियां खेल रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से ही वह दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ उनका बल्ला बोल सकता है।
ललित यादव DC के उभरते युवा ऑलराउंडर हैं। सीजन के पहले मुकाबले में ही मुंबई के खिलाफ उन्होंने मैच विनिंग इनिंग खेली थी। सनराइजर्स के खिलाफ भी ललित अपनी पारी से अमिट छाप छोड़ सकते हैं।
बॉलर
कुलदीप यादव ,टी नटराजन, उमरान मलिक और शार्दूल ठाकुर गेंदबाजों के तौर पर काफी फैंटेसी पॉइंट्स जिता सकते हैं। 17 विकेट चटका चुके कुलदीप ने अपने प्रदर्शन से दिग्गज क्रिकेट पंडितों को हैरान कर दिया है। कुछ सीजन से प्लेइंग इलेवन में भी जगह पाने को तरस रहे कुलदीप दिल्ली के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं।
नटराजन अपनी शानदार यॉर्कर और स्लोअर गेंदों के मिश्रण से घातक साबित हो सकते हैं। उमरान मलिक की तूफानी गेंदबाजी के सामने दिग्गज बल्लेबाजों के पांव उखड़ रहे हैं। 154/kmph की रफ्तार छू चुके उमरान सनराइजर्स को जीत दिलाकर टीम की शान बढ़ा सकते हैं।
शार्दूल ठाकुर जिस स्पेल में गेंदबाजी करने आते हैं, विकेट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वह गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी आपको ढेरों फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
उमरान मलिक को फैंटेसी टीम का कप्तान और कुलदीप यादव को उपकप्तान चुना सकता है।
(यह राय विशेषज्ञों के अनुमान के आधार पर तैयार की गई है। इसके सटीक होने की कोई गारंटी नहीं है। )
For all the latest Sports News Click Here