DC Vs KKR फैंटसी 11: डेविड वार्नर फॉर्म में, नीतीश राणा – रिंकू सिंह कर सकते है कमाल
दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPLरिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तरु पर रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया जा सकता है। गुरबाज शानदार प्लेयर है। दिल्ली के मैदान पर बड़ी पारी खेल सकते है।
बैटर
बल्लेबाज में नीतीश राणा, रिंकु सिंह, डेविड वार्नर और मनीश पांडे को ले सकते है।
- नीतीश राणा टॉप फॉर्म में है। 5 मैच में 150 रन बना चुके है।
- रिंकू सिंह अब लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। 5 मैच में 174 रन बना चुके है। दिल्ली के मैदान पर उनसे उम्मीद रहेगी।
- डेविड वार्नर दिल्ली की टीम के टॉप स्कोरिंग प्लेयर है। 5 मैच में 228 रन बना चुके है। इस बार उम्मीद है की बड़ी पारी खेलेंगे।
- मनीष पांडे बड़े मैच के खिलाड़ी है। संकट में बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते है। पिछले मैच में फॉर्म में दिख रहे है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को लिया जा सकता है।
- अक्षर कम्पलीट पैकेज है। उन्होंने बल्ले से 5 मैच में 129 रन बनाए है। वहीं, गेंद से 2 विकेट भी लिए है।
- मिचेल मार्श ऑलराउंडर है। 3 मैच में 3 विकेट ले चुके है। बल्लेबाजी भी कर लेते है।
- वेंकटेश अय्यर टॉप फॉर्म में है। अब तक खेले 5 मैच में 234 रन बना चुके है। जरूरत पड़ने पर बॉलिंग भी करते है।
बॉलर्स
बॉलर्स में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को ले सकते है।
- कुलदीप यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 5 मैच में 4 विकेट लिए है।
- वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की है। अब तक खेले 5 मैच में 7 विकेट चटके है।
- सुनील नरेन ने अच्छी गेंदबाजी की है। 5 मैच में 6 विकेट लिए है।
कप्तान किसे चुने
कप्तानी के लिए नीतीश राणा को ले सकते है। अच्छे फॉर्म में चल रहे है। अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया जा सकता है। हर मैच में जोरदार प्रदर्शन कर रहे है।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here