DC vs CSK फैंटेसी इलेवन: गायकवाड-काॅन्वे की जोड़ी फाॅर्म में, डेविड वॉर्नर दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्कएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दिन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को लिया जा सकता है।
- सॉल्ट शानदार खिलाड़ी है। 8 मैचों में 30.71 की औसत से 215 रन बना चुके हैं। स्ट्राइक रेट भी 160 से ऊपर का रहा है। वहीं 2 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं।
बैटर
बल्लेबाज में डेविड वॉर्नर, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड और अजिंक्य रहाणे को ले सकते हैं।
- वॉर्नर दिल्ली के टॉप रन स्कोरर हैं। 13 मैचों में 33.08 की औसत से 430 रन बना चुके हैं। साथ ही उनके नाम 5 हाफ सेंचुरी भी हैं।
- कॉन्वे चेन्नई के टॉप रन स्कोरर हैं। 12 मैचों में 49 से ऊपर की औसत से 498 रन बना चुके हैं। 134 का स्ट्राइक रेट रहा है। इस सीजन में 5 हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं।
- गायकवाड बड़े खिलाड़ी हैं। अब तक 12 मैचों में 38 की औसत से 425 रन बना चुके हैं। 2 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। स्ट्राइक रेट भी 145 से ऊपर का रहा है।
- रहाणे ने अब तक खेले 10 मैचों में 35 की औसत से 282 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 165 से ऊपर का रहा है। 2 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल, मोईन अली और रवींद्र जडेजा को चुन सकते हैं।
- अक्षर पटेल टॉप फॉर्म में है। 13 मैचों में 268 रन बना चुके हैं। साथ ही 11 विकेट भी लिए हैं।
- मोईन चेन्नई के शानदार प्लेयर हैं। 12 मैचों में 115 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट ले चुके हैं।
- जडेजा ने बॉल से जादू दिखाया है। इस सीजन 14 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं।
बॉलर
बॉलर्स में कुलदीप यादव, तुषार देशपांडे और ईशांत शर्मा को शामिल कर सकते हैं।
- कुलदीप 13 मैचों में 7.11 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं।
- देशपांडे 13 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। चेन्नई के टॉप विकेट टेकर हैं।
- ईशांत 13 मैचों में 8.24 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
ऋतुराज गायकवाड को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं डेविड वॉर्नर या डेवोन कॉन्वे में से किसी एक को उप कप्तान बना सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। मैच में ये खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करने के साथ खराब भी परफॉर्म कर सकते हैं। टीम बनाने के दौरान फैंटेसी गेम से जुड़े रिस्क को ध्यान में रखें।
For all the latest Sports News Click Here