CWG से हटे नीरज चोपड़ा का इमोशनल पोस्ट: लिखा- निराश हूं, क्योंकि ओपनिंग में तिरंगा नहीं थाम सकूंगा; भारतीय दल के लिए मांगा समर्थन
- Hindi News
- Sports
- Neeraj Chopra On Emotional Post After Injury | Commonwealth Games 2022
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
CWG से हटे देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार रात एक इमोशनल पोस्ट किया है। 24 साल के ओलिंपिक चैंपियन ने हिंदी और अंग्रेजी में लिखी पोस्ट में निराशा जाहिर की है। साथ ही देश वासियों का भारतीय खिलाड़ियों के लिए समर्थन भी मांगा है।
बुधवार सुबह से इस पोस्ट में 3 हजार से ज्यादा लोग साझा कर चुके हैं, जबकि करीब 15 सौ ने कमेंट किए हैं। इसे 44 लाख लोगों ने लाइक किया है। मंगलवार को IOA के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने नीरज के गेम्स से हटने की सूचना पोस्ट की थी। भारतीय जेवलिन थ्रोअर को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान इंजरी हुई थी।
लिखा- देश का प्रतिनिधित्व करने का एक और मौका चूकने से आहत हूं
‘सभी को नमस्ते, मुझे आप सभी को बेहद दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मैं इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मुझे वर्ल्ड चैंपियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन की वजह से कुछ तकलीफ महसूस हो रही थी और कल यहां USA में इसकी जांच करने पर एक छोटी चोट के बारे में पता लगा है, जिसके लिए मुझे कुछ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।
मैंने अपनी सपोर्ट टीम, IOA, AFI और SAI के CAIMS के साथ इस पर चर्चा की है और हमने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, मेरे लिए बेहतर होगा कि मैं राष्ट्रमंडल खेलों को छोड़ दूं, ताकि आगे कोई चोट बढ़ने का जोखिम न हो। मैं अपने खिताब की रक्षा करने में सक्षम नहीं होने और देश का प्रतिनिधित्व करने का एक और मौका चूकने से आहत हूं।
ओपनिंग सेरेमनी में टीम इंडिया का ध्वजवाहक बनने का अवसर गंवाने को लेकर मैं विशेष रूप से निराश हूं, एक ऐसा सम्मान जिसे मैं कुछ ही दिनों में पाने की उम्मीद कर रहा था। मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश का प्रतिनिधत्व नहीं कर पाऊंगा।
फिलहाल, मेरा पूरा फोकस अपने रिहैबिलिटेशन पर होगा, जिससे मैं जल्द ही दोबारा फील्ड पर आने की कोशिश करुंगा। पिछले कुछ दिनों में सभी देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं। आशा करता हूं कि आप सभी इस ही प्रकार मेरे साथ जुड़ कर हमारे देश के सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेलों में सपोर्ट करते रहेंगे। जय हिंद।
2018 में दिलाया था गोल्ड मेडल
नीरज ने 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वे इन खेलों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय जेवलिन थ्रोअर भी बने थे।
For all the latest Sports News Click Here