CWG के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम का ऐलान: ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना, नीतू, निखत और जैसमिन बरसाएंगी मुक्के, वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेडलिस्ट परवीन हारी
- Hindi News
- Sports
- Commonwealth Games Boxing Team Squad 2022; Mary Kom, Nikhat Zareen, Lovlina Borgohain
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीतू, निखत जरीन, जैसमिन और लवलीना बारगोहन ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को समाप्त हुए नेशनल टॉयल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में जगह बनाई है। यह टीम बार्मिंघम में आयोजित होने जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम इस टीम का हिस्सा नहीं है। इन खेलों के पिछले सीजन में मैरी कॉम ने गोल्ड मेडल जीता था।
फाइनल ट्रायल में किसने किसे हराया
गेम्स के फाइनल ट्रायल्स में यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट नीतू ने 48 किग्रा वेट कैटगरी में मंजू रानी को 5-2 से हराया। जबकि पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली निखत जरीन ने 50 किग्रा में मीनाक्षी पर 7-0 की एकतरफा जीत हासिल की। वहीं, जैसमीन ने 60 किग्रा में परवीन को 6-1 से परास्त किया। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मुक्केबाज लवलीना ने 70 किग्रा में पूजा को 7-0 से मात दी।
सेमीफाइनल में चोटिल हो गईं थी मैरीकॉम
2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम नेशनल ट्रायल के सेमीफाइनल राउंड में चोटिल हो गई थी। 48 किग्रा वेट कैटेगरी में मैरीकॉम के हटने के बाद नीतू को विजेता घोषित किया गया था।
For all the latest Sports News Click Here