CSK Vs RCB फैंटेसी इलेवन: कोहली-धोनी फॉर्म में, सिराज-जडेजा दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![CSK Vs RCB फैंटेसी इलेवन: कोहली-धोनी फॉर्म में, सिराज-जडेजा दिला सकते हैं पॉइंट्स CSK Vs RCB फैंटेसी इलेवन: कोहली-धोनी फॉर्म में, सिराज-जडेजा दिला सकते हैं पॉइंट्स](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/16/csk-vs-rcb_1681641122.jpg)
IPL में आज यानी सोमवार को CSK और RCB के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से होगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक दो ऑप्शन हैं। धोनी को लेना बेहतर होगा। धोनी दुनिया के बेहतर फीनिशर में से हैं और ये बड़े शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं। इस सीजन के 4 मैचों में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
बैटर्स
बल्लेबाजों में विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, फाफ डु प्लेसिस और अजिंक्य रहाणे को लिया जा सकता है।
- विराट कोहली इस सीजन के 4 मैचों में 70 से ज्यादा की औसत से 214 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147 से ज्यादा का है। वह ग्राउंड पर गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। होम ग्राउंड में इस सीजन में खेले तीनों में उन्होंने 50 और 50+ स्कोर किया है। मुंबई के खिलाफ 82 रन, लखनऊ के खिलाफ 61 रन और दिल्ली के खिलाफ 50 रन बनाए।
- ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन के 4 मैचों में 65 से ज्यादा की औसत से 197 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 155 से ज्यादा की है। वे दो हाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं।
- फाफ डु प्लेसिस ने इस सीजन के 4 मैचों में 65 से ज्यादा की औसत से 197 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 165 से ज्यादा की है। वे दो हाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं। दोनों 5 सेंचुरी होम ग्राउंड पर खेले मैच में जमाए हैं। मुंबई के खिलाफ खेले मैच में 43 गेंदों पर 73 रन और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 46 गेंदों पर 79 रन निकले।
- अंजिक्य रहाणे ने इस सीजन के 2 मैचों में 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। 46 की औसत से 92 रन बनाए हैं। वहीं एक हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/17/csk3_1681670050.jpg)
ऑलराउंडर
रवींद्र जडेजा, वनिंदु हसरंगा और ग्लेन मैक्सवेल को लिया जा सकता है।
- रविंद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है। इस सीजन के खेले 4 मैचों में 126.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। साथ ही उन्होंने 6.38 की इकोनॉमी रेट से 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
- वनिंदु हसरंगा ने इस सीजन में एक ही मैच खेले हैं और 12.33 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट लिया है। वह मिडिल ऑर्डर में बैट से भी रन बटोरने की काबिलियत रखते हैं।
- ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज ऑलराउंडर हैं। इस सीजन में खेले 3 मैचों में 33 से ज्यादा की औसत से 100 रन बनाए हैं। एक हाफ सेंचुरी भी जड़ा है। जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेट भी ले सकते हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/17/csk4_1681670060.jpg)
बॉलर
बॉलर में मोहम्मद सिराज,तुषार देशपांडे और वेन पार्नेल को लिया जा सकता है।
- मोहम्मद सिराज इस सीजन के खेले 4 मैचों में 6.88 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट ले चुके हैं।
- तुषार देशपांडे इस सीजन के खेले 4 मैचों में 11.44 की इनोनॉमी रेट से 7 विकेट ले चुके हैं।
- वेन पार्नेल इस सीजन के खेले 2 मैचों में 8.63 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट ले चुके हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/04/16/csk-vs-rcb2_1681641162.jpg)
कप्तान किसे चुने
कप्तानी के लिए विराट कोहली को चुनना ठीक रहेगा। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान चुना जा सकता है।
For all the latest Sports News Click Here