CSK Vs PBKS फैंटेसी-11: तुषार चेन्नई के टॉप बॉलर, गायकवाड-कॉन्वे दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को IPL में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से होगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आपअपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए एमएस धोनी को लिया जा सकता है। धोनी ने 8 मैच में 196.77 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। धोनी बड़ी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं।
बैटर
बैटर में शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे लिया जा सकता है।
- धवन 5 मैचों में 78 की औसत से 234 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 145.34 का रहा है। 2 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उनमें बड़ी पारी खेलने की क्षमता है।
- ऋतुराज गायकवाड 8 मैचों में 45.29 की औसत से 317 रन बना चुके हैं। वहीं स्ट्राइक रेट भी 149.53 का रहा है। 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
- कॉन्वे इस समय टॉप फॉर्म में हैं। अब तक खेले 8 मैचों में 46.00 की औसत से 322 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 137.02 का रहा है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर मोई अली, रवींद्र जडेजा, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन को लिया जा सकता है।
- मोईन बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 97 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का रहा है। बल्लेबाजी करने के साथ ही मोईन 9.58 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट भी ले चुके हैं।
- जडेजा बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक खेले 8 मैचों में वह 7.43 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन बैटिंग आने पर कम गेंदों में ज्यादा रन बना सकते हैं।
- करन अब तक खेले 8 मैचों में 6 विकेट और 163 रन बना चुके हैं। पूरे 4 ओवर बॉलिंग करते है। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
- लिविंगस्टोन टी-20 में आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं। अब तक खेले 3 मैचों में 116.63 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए हैं। वहीं 12.76 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट भी ले चुके हैं।
बॉलर
बॉलर्स में तुषार देशपांडे, कागिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह को चुन सकते हैं।
- तुषार ने सरप्राइज किया है। इस समय चेन्नई के टॉप बॉलर हैं। 8 मैचों में 10.91 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट ले चुके हैं।
- रबाडा ने अब तक खेले 3 मैचों में 10.17 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
- अर्शदीप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
किसे कप्तान चुने
ऋतुराज को कप्तान बना सकते है। वह फॉर्म में हैं। घरेलू पिच पर उनका स्कोर अच्छा रहा है। सैम करन को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here