BCCI मीडिया राइट्स…दो दिनों में जारी हो सकता है टेंडर: डिजिटल-टीवी के राइट्स अलग-अलग होंगे; 19 अगस्त तक नए ब्रॉडकास्टर का ऐलान संभव
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 मार्च 2023 को तीसरा वनडे खेला गया था, जो स्टार मीडिया राइट्स के तहत आने वाला भारत में आखिरी मैच था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 25 जुलाई तक BCCI मीडिया राइट्स 2023-27 के लिए टेंडर जारी करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और उसके सलाहकार ‘अर्न्स्ट एंड यंग’ ने संभावित ब्रॉडकास्टर्स को सूचित किया है कि टेंडर आज यानी सोमवार, नहीं तो मंगलवार (25 जुलाई) तक जारी किए जाएंगे।
मीडिया राइट्स की बिक्री का ऐलान 19 अगस्त हो सकता है, क्योंकि BCCI ने इस तारीख तक ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के नाम का ऐलान करने का लक्ष्य रखा है। ये राइट्स भारत में होने वाले मैच के लिए रहेंगे। वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के लिए नए ब्रॉडकास्टर्स के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इस बार भी मीडिया राइट्स की डील पांच साल (2023 से 2027 तक) की होगी।
ई-नीलामी होने की संभावना
ब्रॉडकास्टर्स को अभी तक नीलामी प्रक्रिया के बारे में सूचित नहीं किया गया है, लेकिन ई-नीलामी होने की संभावना है। BCCI की पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मीडिया राइट्स की ब्लॉकबस्टर बिक्री को देखते हुए माना जा रहा है कि बिक्री ऑनलाइन बोली के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग मीडिया राइट्स
BCCI इस बार टीवी और डिजिटल के लिए अलग-अलग मीडिया राइट्स बेचेगा। पिछली बार भारतीय बोर्ड ने मीडिया राइट्स को 6138.10 करोड़ रुपए में डिज्नी स्टार को बेचे थे। जिसमें प्रति इंटरनेशनल मैच करीब 60.1 करोड़ रुपए थे।
नई डील के तहत आने वाले मैचों की सही संख्या पर अभी भी चर्चा चल रही है। लेकिन, संभावना है कि इस डील में करीब 100 द्विपक्षीय मैच शामिल होंगे। पिछले साइकल में 103 मैच थे। पिछले साइकल की तुलना में नए साइकल में टी-20 ज्यादा और वनडे कम होंगे क्योंकि वनडे में दर्शकों की दिलचस्पी कम हो गई है, वहीं टेस्ट मैचों की संख्या समान रहने की संभावना है।
For all the latest Sports News Click Here