BCCI ने सीनियर सिलेक्शन कमेटी बर्खास्त की: चेतन शर्मा समेत सभी सिलेक्टर्स हटाए; 28 तक नए सिलेक्टर्स के लिए एप्लिकेशन मांगी गई
- Hindi News
- Sports
- BCCI | Chief Selector Chetan Sharma & The Entire National Selection Committee Sacked
मुंबई4 मिनट पहले
BCCI ने टीम इंडिया की सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब से कुछ देर पहले यह फैसला BCCI ने लिया। पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा समेत सभी सिलेक्टर्स को हटा दिया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही टीम सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे थे।
सिलेक्टर्स को खबर ही नहीं
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक- शुक्रवार को जिस वक्त BCCI ने यह फैसला लिया तो इसकी जानकारी सिलेक्शन कमेटी को नहीं दी गई। चीफ सिलेक्टर और उनके साथी सिलेक्टर्स तब देश के अलग-अलग शहरों में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच देख रहे थे। बोर्ड ने सिलेक्शन कमेटी की बर्खास्तगी की कोई वजह तो नहीं बताई, लेकिन माना जा रहा है कि लगातार दो टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन इसकी वजह हो सकती है।
नई सिलेक्शन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगीं
सिलेक्शन कमेटी में 4 मेंबर थे और इसके हेड यानी चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा थे। चेतन के दौर में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नॉक आउट में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।
चेतन शर्मा चीफ सिलेक्टर थे।
चेतन के अलावा हरविंदर सिंह, सुनील जोशी और देवाशीष मोहंती इस सिलेक्शन कमेटी में थे। इनमें से कुछ 2020 तो कुछ 2021 में सिलेक्टर्स बने थे। आमतौर पर सीनियर सिलेक्शन कमेटी का कार्यकाल चार साल का होता है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को बोर्ड की एजीएम में सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया।
अब बोर्ड ने नई सिलेक्शन कमेटी के लिए एप्लिकेशन मांगी हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 28 नवंबर है।
धोनी को मिल सकता है अहम रोल
BCCI बिना वर्ल्ड कप खिताब के देश लौटी टी-20 टीम को बदलने की योजना बना रहा है। बोर्ड की योजना में 2007 का खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी का भी रोल है। बोर्ड टी-20 टीम को आक्रामक बनाने के लिए धोनी को फिर टीम से जोड़ सकता है। बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी धोनी को मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ भेज चुका है।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI इंग्लैंड की तरह फियरलेस क्रिकेट खेलने वाली टीम बनाना चाहता है। इसमें वो धोनी की एक्सपर्ट स्किल्स की मदद लेने पर विचार कर रहा है और जल्द ही फैसला भी लेगा।
टी-20 और वनडे टीमें अलग टीमें बन सकती हैं
BCCI इंग्लैंड की तर्ज पर लिमिटेड ओवर और टेस्ट की अलग-अलग टीम बनाने पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं, इन टीमों के लिए अलग-अलग कोचिंग स्टाफ भी अपॉइंट किया जा सकता है। अलग कोच पर इस महीने फैसला लिया जा सकता है।
बोर्ड की नजर में अब 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 टी-20 वर्ल्ड कप
2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है। इसके बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है। ऐसे में वनडे के लिए करीब 1 साल और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 2 साल बचे हैं। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि इन दोनों वर्ल्ड कप के लिए नए सिरे से टीम तैयार की जाए। इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
टीम इंडिया के शेर, सेमीफाइनल में ढेर:पावर-प्ले में बेहद धीमी बैटिंग, रोहित 9 ओवर खेलकर भी फेल
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। IPL में धूम-धड़ाके वाला खेल दिखाने वाले भारतीय सितारे इस पूरे मैच में सहमे नजर आए। चलिए जानते हैं कि वे कौन से 5 फैक्टर रहे, जिन्होंने टीम इंडिया की हार की पटकथा लिखी। पूरी खबर पढ़ें
संन्यास ले सकते हैं टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी:पंड्या को मिल सकती है कमान, जानिए नाम…?
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। 73 साल के इस पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा- ‘इस हार के बाद टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं और हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।’ पूरी खबर पढ़ें
भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे शर्मनाक हार:अब तक हुए 16 सेमीफाइनल में पहली बार कोई टीम 10 विकेट से हारी
ये भी कोई क्रिकेट मैच था। गिल्ली-डंडा से भी बदतर। भारत के बैटर पस्त, बॉलर बदहवास, फील्डर या तो दिख नहीं रहे थे और दिखे भी तो बस गेंद से पिछड़ते हुए। रो-हिट, किंग कोहली, मिस्टर 360 डिग्री, कुंगफू पंड्या, स्विंग का किंग… बस कहने के। बल्ला लेकर 8 खिलाड़ी मैदान पर उतरे, 6 लौट आए, टोटल 168 रन बनाकर। वो भी खींचतान कर। पूरी खबर पढ़ें
For all the latest Sports News Click Here