Ashes 2021-22: इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, चोट के चलते सैम करन-बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर बाहर
इंग्लैंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आगामी एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 17 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, युवा खिलाड़ी सैम करन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जगह नहीं मिली है।
स्टोक्स और आर्चर रहेंगे बाहर
फैंस के लिए बुरी खबर ये हैं कि, एशेज के दौरान बेन स्टोक्स सैम करन और जोफ्रा आर्चर मैदान पर नजर नहीं आएंगे। स्टोक्स मानसिक तनाव के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर है और हाल ही में उनकी उंगली की चोट की सर्जरी भी हुई है। वहीं, आर्चर भी कोहली की चोट के कारण एशेज का में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सैम करन भी IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे।
काफी समय से चल रहा था विवाद
पिछले लंबे समय से इस तरह की बातें सामने आ रही थी कि इंग्लैंड के कुछ सीनियर खिलाड़ी इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज का बहिष्कार कर सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन के कड़े नियमों के चलते चार महीने तक होटल के कमरों तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं। हालांकि, ECB किसी भी हाल में एशेज सीरीज को स्थगित करने के पक्ष में नहीं था। बोर्ड के इस फैसले को लेकर टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की नाराजगी की खबरें भी सामने आई थी।
रूट ने दिए थे संकेत
हाल ही में ECB और टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक में कोरोना की स्थितियों पर खिलाड़ियों की चिंताओं पर चर्चा हुई। बोर्ड ने इसे हल करने को कहा था। डेली टेलीग्राफ के मुताबिक, रूट ने बैठक में एशेज सीरीज खेलने के लिए हां बोला है। रूट ने वादा किया है कि खिलाड़ियों के COVID-19 बॉयो-बबल के हिचकिचाहट के बावजूद वो पूरी मजबूत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।
एशेज 2021-22 का पहला मुकाबला 8 से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। जबकि आखिरी टेस्ट 14 से 18 जनवरी के बीच पर्थ में होगा।
इंग्लैंड की टीम-
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
For all the latest Sports News Click Here