RCB पर CSK क्यों पड़ी भारी: पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत बोले- बेस्ट कैच, बेस्ट स्ट्राइक और बेस्ट नॉक ऑफ द डे RCB के खाते में, जीत CSK के पक्ष में
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 T20 RCB CSK Match Photos; Devdutt Padikkal Virat Kohli | Royal Challengers Bangalore Vs Chennai Super Kings
15 मिनट पहले
IPLफेज-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह में खेले गए मैच में कोहली की कप्तानी वाली टीम बेंगलुरु को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच में बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। देवदत्त पडिक्कल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्ट्राइक रेट के मामले में भी बेंगलुरु ने ही बाजी मारी। पडिक्कल ने 140 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इन सबके बावजूद भी RCB को हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत भी कहते हैं कि किसी भी टीम के लिए जीत सबसे ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा कि RCB के खाते में बेस्ट कैच, बेस्ट स्ट्राइक रेट के साथ ही मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का क्रेडिट भी जाता है, पर मैच में जीत CSK को मिलती है।
विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर CSK के ऋतुराज गायकवाड़ का डाइव लगाकर कैच पकड़ा। यह कैच बेस्ट कैच ऑफ द डे भी रहा। कोहली ने मैच में दो कैच पकड़े। गायकवाड़ के अलावा उन्होंने मोईन अली का भी कैच हर्षल पटेल की गेंद पर पकड़ा। ओपनर गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने पहले विकेट की पार्टनरशिप के लिए CSK के खाते में 71 रन जोड़े। गायकवाड़ के रूप में 8.2 ओवर में CSK का पहला विकेट गिरा।
देवदत्त पडिक्कल मैच में सबसे ज्यादा 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। पडिक्कल ने दोनों की ओर से सबसे ज्यादा 50 गेंद पर 70 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए, हालांकि उनकी इस मेहनत पर पर पानी फिर गया।
ड्वेन ब्रावो ने RCB के कप्तान विराट कोहली को IPLमें पहली बार आउट किया। कोहली ने 41 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। कोहली के अलावा ब्रावो ने हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 71 रन जोड़े। गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। उन्होंने एक छक्का और 4 चौके जड़े।
फाफ डु प्लेसिस ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ CSK को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 26 गेंदों पर 31 रन बनाए। गायकवाड़ और डु प्लेसिस के बीच 71 रन की साझेदारी हुई।
For all the latest Sports News Click Here