कोहली ने कैच छोड़ा तो पंत ने लपका: सिराज ने अब शान्तो से की बहस; जानें चौथे दिन के टॉप-5 मोमेंट्स
चट्टोग्राम20 मिनट पहले
चट्टोग्राम टेस्ट के चौथे दिन भारत मैच में पूरी तरह हावी हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 272 रन तक बांग्लादेश के 6 विकेट गिरा दिए हैं। आखिरी दिन मैच जीतने के लिए भारत को 4 विकेट और बांग्लादेश को 241 रन की जरूरत है। कप्तान शाकिब अल हसन (40*) और मेहदी हसन मिराज (9) नाबाद हैं।
इससे पहले चौथे दिन विराट कोहली के कैच छोड़ने पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा। उन्होंने मैच में बेहतरीन स्टंपिंग भी की। वहीं, भारत के सिराज और बांग्लादेश के शान्तो के बीच बहस जैसे मोमेंट्स भी देखने को मिले। चौथे दिन के ऐसे ही टॉप-5 मोमेंट्स को हम इस खबर में जानेंगे…
कोहली ने छोड़ा कैच तो पंत ने 3 कोशिश में पकड़ा
चौथे दिन के 46 ओवर तक भारत को कोई विकेट नहीं मिला। बांग्लादेशी ओपनर्स नजमुल होसैन शान्तो और जाकिर हसन ने 124 रन की पार्टनरशिप कर ली। तभी 47वें ओवर में उमेश यादव की पहली बॉल ने शान्तो के बैट का बाहरी किनारा लिया। बॉल स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास गई।
उनके हाथ से बॉल छूटी और विकेटकीपर ऋषभ पंत की ओर गई। पंत ने 3 कोशिशों के बाद डाइव मारी और फाइनली कैच पकड़ लिया। शान्तो 156 बॉल में 67 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के ऋषभ पंत ने 3 कोशिशों के बाद बांग्लादेश के शान्तो का कैच पकड़ा।
डेब्यू टेस्ट में जाकिर हसन का शतक
बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन ने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ा। वे ऐसा करने वाले बांग्लादेश के चौथे खिलाड़ी बने। जाकिर ने 100 रन की पारी में 124 गेंदों का सामना किया। इनमें 13 चौके और एक छक्का भी आया। वह पहली पारी में 20 रन ही बना सके थे।
बांग्लादेश के लिए जाकिर से पहले डेब्यू टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने शतक बनाए। 2000 में अमिनुल इस्लाम ने भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे। 2001 में मोहम्मद अशरफुल ने श्रीलंका के खिलाफ 114 रन बनाए। 2012 में अबुल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन की पारी खेली थी।
बांग्लादेश के जाकिर हसन ने डेब्यू टेस्ट की चौथी पारी में शतक जड़ा। वह डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले बांग्लादेश के चौथे खिलाड़ी बने।
सिराज-शान्तो में हुई बहस
भारत के मोहम्मद सिराज ने दिन के पहले सेशन में बांग्लादेशी ओपनर नजमुल होसैन शान्तो से बहस की। पारी के 34वें ओवर की चौथी बॉल पर सिराज ने ऑफ साइड के बाहर गुड लेंथ बॉल डाली। शान्तो ने इसे छोड़ दिया। सिराज बैटर के पास आकर कुछ कहने लगे। लेकिन, वे उनका फोकस नहीं तोड़ पाए।
इस बहस के दौरान शान्तो 54 रन पर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने फिर साथी ओपनर के साथ 124 रन की पार्टनरशिप की और 67 रन के निजी स्कोर पर उमेश यादव का शिकार हुए। सिराज ने पहली पारी की पहली ही बॉल पर शान्तो को पंत के हाथों कैच कराया था। पहली पारी में सिराज की लिटन दास से भी बहस हुई थी। जिसकी अगली ही बॉल पर सिराज ने लिटन को बोल्ड कर दिया था।
भारत के मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के नजमुल होसैन शान्तो से बहस की।
पंत ने छोड़ा मुश्फिकुर का कैच
बांग्लादेशी पारी के 47वें ओवर में शानदार कैच लेने वाले ऋषभ पंत ने 87वें ओवर में कैच छोड़ा। ओवर में उमेश यादव की लेंथ बॉल को बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने पुश किया। बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और कीपर पंत के पास चली गई। पंत ने दाहिनी तरफ डाइव मारी, लेकिन कैच नहीं ले सके।
रहीम इस वक्त 22 रन पर खेल रहे थे। वह कैच ड्रॉप का फायदा नहीं उठा सके और अपने स्कोर में एक रन जोड़कर 23 पर अक्षर पटेल का शिकार हो गए।
भारत के ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम का कैच छोड़ा था।
पंत की धोनी जैसी स्टंपिंग
चौथा दिन में मोमेंट्स का खेल पंत के नाम रहा। उन्होंने पहले जगलिंग कैच पकड़ा, फिर डाइविंग कैच छोड़ा। और आखिर में 88वें ओवर में बेहतरीन स्टंपिंग भी की। अक्षर पटेल के ओवर की आखिरी बॉल को बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन मिस कर गए। विकेट के पीछे पंत ने बॉल पकड़ी और तेजी से स्टंपिंग कर दी।
स्टंपिंग इतनी तेज थी कि नुरुल अपना पैर क्रीज के अंदर नहीं कर सके। पंत की स्टंपिंग के बाद नुरुल को पवेलियन लौटना पड़ा। वह 3 बॉल में 3 रन बनाकर 6ठे विकेट के रूप में आउट हुए।
भारत के ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के नुरुल हसन को अक्षर पटेल की बॉल पर स्टंपिंग आउट किया।
For all the latest Sports News Click Here