प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचे डबल ओलिंपिक चैंपियन रुदिशा: केन्या में हुई दुर्घटना…उलट गया प्लेन, एथलीट ने कहा- खौफनाक
- Hindi News
- Sports
- Rudisha Survives Plane Crash In Kenya; Kenyan Middle distance Runner David Rudisha
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डेविड रुदिशा ने लंदन और रियो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीते थे।
लगातार 2 ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले केन्या के मिडिल डिस्टेंस रनर डेविड रुदिशा एक प्लेन क्रैश में बाल-बाल बच गए। उनका प्लेन एक मैदान पर क्रैश हो गया।
33 साल के इस पूर्व केन्याई एथलीट ने इस दुर्घटना को खौफनाक बताया। रुदिशा ने लंदन-2012 और रियो-2016 के ओलिंपिक गेम्स में एथलेटिक्स के 400 मीटर इवेंट के गोल्ड मेडल जीते थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रुदिशा सहित 5 अन्य को ले जा रहा प्लेन शनिवार को दक्षिण-पूर्व केन्या के काजियाडो काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी किमाना वाइल्ड लाइफ में आयोजित एनुअल मसाई इवेंट में हिस्सा लेकर लौटे रहे थे।
दुर्घटना के बाद रुदिशा ने डेली नेशन से कहा- ‘उड़ान के 7-8 मिनट तक सब ठीक था। अचानक प्लेन का इंजन बंद हो गया। ऐसे में पायलट ने एक खाली स्थान देखा। जहां प्लेन को लैंड कराया जा सके, लेकिन प्लेन का एक पंखा पेड़ से टकरा गया और प्लेन मैदान पर ही गोल-गोल चक्कर खाने लगा, लेकिन उस पायलट ने अविश्वसनीय काम किया है।’
रुदिशा सुरक्षित, एक अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार, प्लेन क्रैश में रुदिशा को कोई चोट नहीं आई है। जबकि एक अन्य यात्री को पसलियों में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है।
3 साल पहले कार एक्सीडेंट से बाल-बाल बचे थे
रुदिशा 3 साल पहले एक कार एक्सीडेंट से भी बाल-बाल बचे थे। अगस्त 2019 में उनकी एसयूवी कार नैरोबी-किसुमू राजमार्ग पर टायर फटने के बाद एक बस से टकरा गई थी।
टॉप लेवल एथलेटिक्स से रिटायर, अब कोचिंग देंगे
रुदिशा टॉप लेवल एथलेटिक्स से रिटायर हो चुके हैं और अब कोचिंग देने पर विचार कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here