रोहित शर्मा चोटिल, एक्स-रे के लिए अस्पताल गए: बांग्लादेश की पारी के 9वें ओवर में हाथ में लगी चोट
ढाका8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्लिप में कैच पकड़ने के दौरान रोहित शर्मा को हथेली में चोट लगी।
भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लग गई। उन्हें तुरंत एक्स-रे के लिए अस्पताल ले जा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित के चोट लगने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
दरअसल मैच का 9वां ओवर शार्दूल ठाकुर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं लग पाई और बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की ओर गई। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इसे पकड़ने की कोशिश की, पर गेंद की स्पीड काफी तेज थी। बॉल उनकी हथेली में अंगूठे के पास लगी। वह कैच नहीं ले पाए। इसके बाद रोहित दर्द से कराहने लगे। उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। बाद में चोट की गंभीरता को देखते हुए एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया।
कुलदीप पीठ में खिंचाव के कारण प्लेइंग में नहीं हुए शामिल
बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर को खेले गए पहले वनडे मैच में कुलदीप को डेब्यू कैप मिला था।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन भी पीठ में खिंचाव के कारण दूसरे वनडे से बाहर हो गए। 26 साल के मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज पहले वनडे मैच के बाद पीछे खिंचाव की शिकायत की थी। मेडिकल टीम ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी है। वे ऑब्जर्वेशन में हैं।
मोहम्मद शमी चोट की वजह से सीरीज से ही हो चुके हैं बाहर
वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही मोहम्मद शमी भी चोट की वजह से बांग्लादेश दौरे से ही बाहर हो गए थे। शमी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के हिस्सा थे। प्रैक्टिस के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। शमी ने अस्पताल से फोटो भी शेयर किया था और कहा था कि वह जल्दी वापसी करेंगे।
शमी को कंधे में चोट लग गई थी। उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
For all the latest Sports News Click Here