भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा टी-20: मैच में नहीं खेलेंगे विलियमसन, बादल छाए रहेंगे; जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल XI
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Williamson Will Not Play In The Match, It Will Be Cloudy; Know The Possible XI Of Both The Teams
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला आज नेपियर में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। लिहाजा, आज का मैच सीरीज डिसाइडर होगा।
मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल इश्यूज के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इस मैच में टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।
इस स्टोरी में हम आपको दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, मौसम का हाल और भी कुछ जरूरी फैक्ट्स बताएंगे…
सबसे पहले ग्राफिक में जानें टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम का परफॉर्मेंस
पहले मौसम का हाल जान लें…
सीरीज में पहले दो मुकाबलों में बारिश ने परेशान किया था। तीसरा मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाना है। मैच के दौरान बारिश के 19% आसार हैं। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, मैक्सिमम टेम्परेचर 28 और मिनिमम टेम्परेचर 14 डिग्री रहेगा। मैच के दौरान ओवरकास्ट कंडीशन रहेंगी यानी बादल छाए रहेंगे। न्यूजीलैंड में वैसे भी सीमर फ्रेंडली विकेट्स होते हैं और अगर ओवरकास्ट कंडीशन्स रहती हैं तो बल्लेबाजों को मुश्किल होना तय है।
कहां देख सकते हैं मुकाबला
सीरीज का तीसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 11.30 बजे से होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
अब नीचे के ग्राफिक में देखें इस टी-20 सीरीज के टॉप 3 बैटर…
नेपियर में दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड
नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक भी टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है। इस मैदान पर दोनों टीमों ने अब तक 7 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें भारत को 3 और न्यूजीलैंड को 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले गए और दोनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे।
पिच रिपोर्ट
नेपियर में आसमान में बादल छाए रहने के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे यहां खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है। गेंदबाज इसका भी फायदा उठा सकता हैं और स्लोअर बॉल यहां कारगर साबित होगी।
अब तक इस मैदान पर खेले गए चार टी-20 मैच में दो मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और दो मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।
अब नीचे के ग्राफिक में देखें 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के टॉप-3 बॉलर…
क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया ये मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में वो प्लेइंग इलेवन में उसी टीम के साथ उतर सकती है जो पिछले मुकाबले में थी। ऋषभ पंत के लिए आज का मैच बहुत अहम होने वाला है। टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें हर हाल में बड़ी पारी खेलनी होगी। वहीं, सूर्यकुमार यादव अपना शानदार फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव तो तय है। कप्तान केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को मौका मिल सकता है।
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।
For all the latest Sports News Click Here