सेमीफाइनल पर अख्तर की बातचीत का VIDEO: PAK फैन बोला: बाबर-रिजवान बहुत स्लो, हटाओ इन्हें… दूसरे ने शाहरुख का डायलॉग सुना दिया
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2022 के टी-20 वर्ल्ड कप से एक समय लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 2 दिन पहले टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई। इस जीत के बाद 47 साल के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान की सड़कों पर निकले। यहां उन्होंने सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी फैंस का मूड जानना चाहा।
अख्तर ने अपनी कार की पीछे वाली सीट पर बैठकर सेल्फी कैमरा चालू किया और वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते हुए उन्होंने कार के बाहर खड़े लोगों से पूछा, ‘जी, पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर क्या कहना चाहेंगे आप?’
बाहर खड़े एक फैन ने कहा, ‘हमारी दुआ है कि फखर जमान और मोहम्मद हारिस से ओपनिंग कराई जाए। क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बहुत स्लो खेलते हैं।’
हालांकि, फखर जमान इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं। उन्हीं की जगह मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया गया। हारिस ने इन 2 मैचों में 203 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। वहीं, टीम के ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुछ खास नहीं कर सके
शाहरूख खान का फैन भी मिला
अख्तर की कार के बाहर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का फैन भी नजर आया। उन्होंने वीडियो में शाहरुख की फिल्म ‘बादशाह’ का फेमस डायलॉग बोला, ‘नहीं, जन्म से तो मैं गरीब भी नहीं था। मेरे पिताजी एक हैंडसम रईस थे। हमारी 3-4 रूई की फैक्टरी और 10-12 गाड़ी थी। लेकिन एक दिन फैक्टरी में आग लग गई और पिताजी इन सब में चल बसे।
मेरी मां को तो मैंने जन्म लेने से पहले ही खो दिया था। फिर उसके बाद मेरी वीरान और अकेली जिंदगी में मीना आ गई। लेकिन, मेरी ये भी खुशी भगवान को मंजूर नहीं थी। एक दिन मीना रास्ते से जा रही थी कि सामने से ट्रक आ गया।’
फैन को डायलॉग बोलने से बीच में ही रोकते हुए अख्तर बोले, ‘बेटा शाहरुख खान है। इतने लंबे डायलॉग नहीं बोलते।’
नीचे के ग्राफिक में देखें इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ओपनर्स का प्रदर्शन…
सिडनी में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम सुपर-12 स्टेज के ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची। टीम का सामना ग्रुप-1 की टॉपर न्यूजीलैंड से होगा। 9 नवंबर को सिडनी के मैदान पर मैच खेला जाएगा। वहीं 10 नवंबर को टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत की टीमें भिड़ेंगी। यह मैच एडिलेड के मैदान पर होगा।
For all the latest Sports News Click Here