कोहली, रोहित और द्रविड़ की गेंदबाजों के लिए कुर्बानी: बॉलर्स पैर फैलाकर बैठ सकें इसके लिए छोड़ दी बिजनेस क्लास की सीट
मेलबर्न15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेज गेंदबाजों को आराम देने के लिए मेलबर्न से एडिलेड की हवाई यात्रा के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने त्याग करते हुए अपनी बिजनेस क्लास की सीट गेंदबाजों को दे दी।
दरअसल, टीम सोमवार को मेलबर्न से एडिलेड की यात्रा कर रही थी। उसे वहां 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। करीब 3 घंटे की यात्रा में तेज गेंदबाजों को आराम मिल सके और वे तरोताजा रहें, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या के लिए अपनी बिजनेस-क्लास सीट छोड़ दी और इकोनॉमी क्लास में चले गए। ताकि गेंदबाज आराम से पैर फैलाकर यात्रा कर सकें।
टीम ने अपना आखिरी ग्रुप मैच मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को खेला था। इस मैच में 71 रनों की बड़ी जीत मिलने के बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज रही।
4 खिलाड़ियों को ही मिलती है बिजनेस क्लास की सीट
ICC के नियमों के मुताबिक, हर टीम को 4 बिजनेस क्लास की सीटें ही मिलती हैं। आमतौर पर टीमें यह सीट कोच, कैप्टन, वाइस कैप्टन या किसी सीनियर खिलाड़ी को देती है। जब टीम मैनेजमेंट को लगा कि तेज गेंदबाजों को आराम देने की जरूरत है, तो यह सीट तेज गेंदबाजों को देने का फैसला किया गया।
एडिलेड पहुंचने के बाद टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ ने इसकी जानकारी इंडियन एक्सप्रेस को दी। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि हमने तय किया कि तेज गेंदबाजों को आराम देने की ज्यादा जरूरत है। वो यात्रा के दौरान आराम से बैठ सकें, इसलिए कप्तान, कोच और विराट ने अपनी बिजनेस क्लास की सीट छोड़ने का फैसला किया।
टीम इंडिया एडिलेड पहुंची।
नींद पूरी नहीं कर पा रहे खिलाड़ी
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है। उसेअलग- अगले जगहों पर मैच खेलना पड़ा। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम करने के कम ही मौके मिले। पहले मैच में पाकिस्तान पर रोमांचक जीत का जश्न भी नहीं मना पाए और अगली सुबह फ्लाइट पकड़ ली। वहीं आखिरी लीग मैच मेलबर्न में 6 नवंबर को खेलने के बाद अगले ही दिन टीम एडिलेड के लिए रवाना हो गई। कई खिलाड़ी पूरी नींद तक नहीं ले पा रहे हैं। फिजियो और ट्रेनर गेंदबाजों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि लगातार ट्रेवलिंग का बोझ उन पर न पड़े और उन्हें पर्याप्त रिकवरी मिले।
रोहित शर्मा ने एडिलेड की बाद बैटिंग की प्रैक्टिस की।
For all the latest Sports News Click Here