SA VS NED: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग करेगी
- Hindi News
- Sports
- South Africa Vs Netherlands World Cup LIVE Score Updates; Rilee Rossouw Quinton De Kock | Adelaide Weather Report | Sa Vs Ned Playing 11
एडिलेडएक मिनट पहले
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग
नीदरलैंड: स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ’डॉड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लॉन्ग वेन बीक, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्रोवर और पॉल वैन मीकेरेन।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, केशव महाराज।
बावुमा की टीम जीती तो सेमीफइनल पक्का
आज ग्रुप 2 का पहला मैच साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच होगा। साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। अगर वह नहीं जीती तो उन्हें दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं नीदरलैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। उन्होंने सुपर-12 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच जीता। नीदरलैंड चाहेगी की वे टूर्नामेंट से विदाई एक बड़ी टीम के खिलाफ जीत के साथ ले। दोनों के बीच मुकाबला एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेलो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 5:30 बजे होगा।
दोनों टीमों के बीच 1 बार ही टी-20 मुकाबला हुआ जिसमें साउथ अफ्रीका जीता था।
नीदरलैंड को सिर्फ 1 जीत मिली
नीदरलैंड ने क्वालीफाइंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन सुपर-12 में टीम बड़े उलटफेर करने में नाकाम रही। उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ 1 मैच ही जीता है। हालांकि नीदरलैंड ने दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर दी और करीबी मुकाबले भी देखने को मिले। नीदरलैंड के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने सरप्राइज किया है। मैक्स ओ’डाॅड ने इस टूर्नामेंट में अब तक 213 रन बनाए है। वहीं बास डी लीडे सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में चौथे नंबर पर है। उनके पास 11 विकेट है।
साउथ अफ्रीका पक्का करना चाहेगी सेमीफइनल
साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच अहम है। फिलहाल सॉउथ अफ्रीका टेबल में दुसरे नंबर पर है। पर अगर वो मैच जीतती है तो उसका सेमीफाइनल में आना पक्का हो जाएगा। अगर टीम हार जाती है तो उसे पाकिस्तान के रिजल्ट्स की ओर देखना होगा। अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से जीत गया तो साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में जाना नामुमकिन हो जाएगा। टीम के पास अच्छा बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप है। टीम के कप्तान टेंबा बावुमा भी फॉर्म में आ चुके है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 19 बॉल में 36 रन की आक्रामक पारी खेली थी। वहीं टीम का बॉलिंग लाइनअप फॉर्म में है। साउथ अफ्रीका जीत के साथ सेमीफाइनल का एक स्पॉट फाइनल करना चाहेगी।
नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका का फुल स्क्वाड
मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक एडिलेड में रविवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं है। एडिलेड की पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी। अच्छा बाउंस देखने को मिलेगा। पहली बारी में 160 से 170 रन बन सकते है।
For all the latest Sports News Click Here