फ्लॉप केएल राहुल को फिर मिलेगा मौका: बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ बोले- ऋषभ पंत अच्छे खिलाड़ी लेकिन अभी उनकी जगह नहीं
पर्थ27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच जीतकर जोरदार शुरुआत की है। हालांकि, टीम के ओपनर केएल राहुल दोनों ही मुकाबलों में फेल रहे। वे पाकिस्तान के खिलाफ 4 और नीदरलैंड के खिलाफ 9 रन बनाकर आउट हुए। उम्मीद जताई जा रही थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में राहुल की जगह ऋषभ पंत को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। अब इस डिबेट पर विराम लग गया है। टीम के बैटिंग कोच ने विक्रम राठौड़ ने साथ कर दिया है कि इस मुकाबले में भी केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे।
पंत को अभी मौका देना संभव नहीं
राठौड़ ने कहा कि कि पंत मैच विनर हैं लेकिन अभी प्लेइंग-11 में उनके लिए जगह बनाना संभव नहीं है। बतौर विकेटकीपर अभी दिनेश कार्तिक ही खेलेंगे। कार्तिक को टीम में जिस रोल के लिए रखा गया है, वह उसमें पूरी तरह से फिट हैं। पंत को अभी बतौर ओपनर भी शामिल नहीं किया जा सकता है। सिर्फ दो मैच में कमजोर प्रदर्शन के अधार पर उन्होंने बाहर करना सही फैसला नहीं होगा। टीम मैनजमेंट ने पंत से बात की है। उन्हें हमेशा तैयार रहने को कहा गया है। जब उनकी जरूरत होगी उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल कर लिया जाएगा। अभी यह समय नहीं आया है।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली और बैटिंग कोच बिक्रम राठौर।
राहुल दो मैचों में बनाए हैं 15 रन
एल राहुल ने अब तक दो मैचों में 15 रन ही बना सके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 4 और नींदरलैंड के खिलाफ 11 रन बनाए थे। वहीं रोहित की तुलना में राहुल के पावर प्ले में धीमी गति से खेलने पर भी राठौर ने बचाव किया। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के खेलने की स्टाइल अलग- अलग होती है। एक बार राहुल फॉर्म में वापसी करते हुए तेज गति से रन बनाने लगेंगे।
पर्थ में ट्रेनिंग का भारतीय टीम को मिलेगा फायदा
कोच राठौर ने कहा कि पर्थ में ट्रेनिंग करने का टीम को फायदा मिलेगा। दरअसल टीम इंडिया ने इस महीने के शुरुआत में ही पर्थ में पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी थी। यहां भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच भी खेले थे। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की अन्य पिचों की तुलना में ज्यादा बाउंस होता है लेकिन भारतीय बल्लेबाज अब बाउंस से घबराते नहीं हैं। टीम में कई स्ट्रोक प्लेयर हैं और वे बाउंस का फायदा उठाते हैं।
जीते तो सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की
भारतीय टीम अगर साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वह इस वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक जमा देगी। तब भारत के 6 पॉइंट हो जाएंगे और सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। इसके बाद भारत को बांग्लादेश और नीदरलैंड से खेलना है।
For all the latest Sports News Click Here