11 साल के नन्हें फैन के दीवाने हुए रोहित शर्मा: वर्ल्ड कप के दौरान कराई हिटमैन को प्रैक्टिस, ऑटोग्राफ भी दिया
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
टीम इंडिया 15 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने की मिशन पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। वहीं, टीम को अपना पहला वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को खेलना है। मैच से पहले टीम इंडिया ने पर्थ में प्रैक्टिस की। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक 11 साल का एक नन्हा दोस्त मिला। BCCI ने द्रुशील के साथ रोहित की वीडियो शेयर की है।
वीडियो में द्रुशील बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। तभी रोहित शर्मा अन्य खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम से आते हैं और खड़े होकर उनकी बॉलिंग देखने लगते हैं। बाद में रोहित ने उन्हें मिलने को मिलाया। भारतीय कप्तान द्रुशिल की गेंदबाजी से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उनसे नेट्स में बॉलिंग करने का मौका भी दिया।
द्रुशील बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने रोहित शर्मा को प्रैक्टिस भी करवाई।
रोहित 11 साल के द्रुशील को ऑटोग्राफ देते हुए।
रोहित ने दिया ऑटोग्राफ
द्रुशील ने BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बताया कि इनस्विंग यॉर्कर उनकी सबसे फेवरेट बॉल है, वह उस बॉल को डालने की काफी कोशिश करते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने बाद में द्रुशील को ऑटोग्राफ दिया, साथ ही उनके साथ मस्ती मजाक भी करते नजर आए।
हिटमैन ने द्रुशिल से इस दौरान पूछा कि अगर आप पर्थ में ही रहोगे तो इंडिया के लिए कैसे खेलोगे। जिसपर द्रुशील बोले कि वह भी इंडिया आएंगे, लेकिन कब आएंगे ये उनको पता नहीं है।
शनिवार को रोहित ने की थी सभी टीमों के कप्तान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय कप्तान से शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के साथ राइवलरी के बारे में पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा, ‘हमें गेम का महत्व पता होता है, लेकिन उसके बारे में हमेशा बात करके प्रेशर क्रिएट नहीं करते हैं। उस पर बात करने का मतलब नहीं होता है। हम पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ मिलते हैं तो घर-परिवार की बातें करते हैं।
पिछली बार हम एशिया कप में बाबर और उनकी टीम से मिले थे। हमने पूछा था कि तब घर में सब कैसे हैं और लाइफ में क्या चल रहा है। कौन-सी गाड़ी खरीदी है या फिर खरीदने वाले हो। इसी पर चर्चा हुई थी। हमारे सीनियर्स के बीच भी यही बातें होती थीं।’
वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा- ‘रोहित मुझसे बड़े हैं और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि उनसे अनुभव लूं। क्योंकि इन्होंने इतना खेला है, हम जितना सीखेंगे हमारे लिए उतना अच्छा होगा।’
For all the latest Sports News Click Here