डबल XL में हुई शिखर धवन की एंट्री: हुमा कुरैशी के साथ रोमांटिक फोटो आई सामने, प्लस साइज महिलाओं पर बेस्ड है फिल्म की कहानी
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल XL’ से इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा। इस फिल्म से हुमा कुरैशी के साथ उनकी एक रोमांटिक फोटो भी सामने आई है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिखर ने फिल्म में अपने रोल के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने ये फैसला सहज होकर लिया है।
कहानी सुनने के बाद शिखर पर पढ़ा गहरा असर
शिखर ने कहा, ‘मैं एक एथलीट के तौर पर देश के लिए खेलता रहा हूं। इस वजह से लाइफ हमेशा ही काफी बिजी रहती है। मेरा फेवरेट टाइमपास अच्छी फिल्में देखना है। जब मेरे पास इस फिल्म का ऑफर आया और मैंने इसकी कहानी सुनी तब मुझ पर इसका काफी गहरा असर हुआ।’
‘डबल XL’ से सोसायटी को मिलेगा मैसेज
शिखर ने आगे कहा, ‘इस फिल्म के जरिए पूरी सोसायटी के लिए काफी प्यारा संदेश है। मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत सारे यंग लड़के और लड़कियां अपनी सपनों की उड़ान भरेंगे चाहे वो जैसा भी ख्वाब हो।’
4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
‘डबल XL’ दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है, जो अपने सपनों की तलाश में हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सोनाक्षी और हुमा के अलावा जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी हैं। ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
For all the latest Sports News Click Here