कंगारुओं को हराने वाले बर्ल की कहानी: कभी जूते खरीदने के पैसे नहीं थे, आज ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर हीरो बना जिम्बाब्वे का खिलाड़ी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Never Had Money To Buy Shoes, Today Zimbabwe Player Became A Hero By Defeating Australia In His Home
स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले
जिम्बाब्वे ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर हराया और इतिहास रच दिया। ये जिम्बाब्वे टीम की ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर पहली जीत है। इस जीत में जिम्बाब्वे के खिलाड़ी रेयान बर्ल ने अहम भूमिका निभाई। बर्ल ने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन दिए और 5 विकेट अपने नाम कर लिए। एक समय ऐसा भी था जब बर्ल के पास पहनने के लिए जूते नहीं थे। वह हर सीरीज की शुरूआत में अपने जूतों पर ग्लू चिपकाया करते थे।
2021 में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्पॉन्सर्स की मांग की थी
रेयान बर्ल एक बार अपने फटे जूते की फोटो शेयर करके स्पोर्ट्स शूज बनाने वाली एक बड़ी कंपनी से स्पॉन्सरशिप मांगी थी। तब उस कंपनी ने रेयान की मदद की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘कोई मौका है हमें स्पॉन्सर मिल सकता है, जिससे हमें हर सीरीज के बाद अपने जूते को चिपकाने के लिए ग्लू की जरूरत न पड़े। बर्ल को इतने पैसे नहीं मिलते कि वह हर सीरीज के बाद नए जूते ले सके। वह एक ही जूते से तब तक खेलते हैं जब तक उसकी स्थिति ऐसी हो जाए कि मरम्मत नहीं हो सकती।
रयान बर्ल ने ट्वीट करके मदद की गुहार लगाई थी।
इस पोस्ट के बाद पूमा कंपनी बर्ल की मदद के लिए सामने आई थी। पूमा ने ट्वीट कर लिखा था, ‘अब ग्लू को साइड करने का समय आ गया है।’ इसके बाद 24 मई को पूमा ने ट्वीट करके बताया था कि जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के लिए किट पहुंच गई है। 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड सालाना 113 करोड़ रूपए की आय ही अर्जित करता है। टेस्ट खेलने वाले देशों में ये सिर्फ श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान से भी कम है।
पूमा कंपनी ने जिम्बाब्वे की मदद के लिए सामने आई थी।
रेयान बर्ल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। साथ ही पार्ट टाइम लेग स्पिनर हैं। उन्होंने 16 फरवरी 2017 को अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। अब तक अपने करियर में बर्ल ने 3 टेस्ट, 34 वनडे और 47 टी-20 मैच खेले हैंं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया भले ही सीरीज का आखिरी मैच हार गई हो, लेकिन उन्होंने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में मिचेल स्टार्क ने अपने करियर का 200वां विकेट भी हासिल किया। वो ऐसा करने वाले दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं। स्टार्क ने ये रिकॉर्ड सिर्फ 102 मैचों में बनाया और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक ने 200 विकेट लेने के लिए 104 वनडे मैच का समय लिया था।
For all the latest Sports News Click Here