टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान: बेन स्टोक्स, मार्क वुड और क्रिस वोक्स की हुई वापसी; जेसन रॉय टीम से बाहर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T20 World Cup England Squad Ben Stokes, Mark Wood And Chris Woakes Return; Jason Roy Out Of Team
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बेन स्टोक्स क्रिस वोक्स और मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है। वहीं, 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने जा रही इंग्लिश टीम की भी घोषणा की गई है। वुड, स्टोक्स और वोक्स ने इस साल एक भी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इसके बावजूद उन्हें टीम का मौका मिला है। वहीं, खराब फॉर्म में चल रहे धाकड़ खिलाड़ी जेसन रॉय को वर्ल्ड कप और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
बेन स्टोक्स ने इस साल एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। वो पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे कई बड़े खिलाड़ी
पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड के कई स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इनमें बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस जॉर्डन जैसे प्लेयर शामिल हैं।
जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए इस साल 11 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 206 रन निकले हैं।
इंग्लैंड टी-20 विश्व कप टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशिद, फिल सॉल्ट, रीस टोपली, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड
रिजर्व खिलाड़ी- लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टॉम हेल्म, विल जैक, डेविड मालन, आदिल रशिद , फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड।
For all the latest Sports News Click Here