भारत में स्टार ही दिखाएगा ICC टूर्नामेंट: 11.5 हजार करोड़ में खरीदे मीडिया राइट्स, इनमें वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Media Rights Bought For 11.5 Thousand Crores, Including The Champions Trophy Along With ODI And T20 World Cup
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टार टीवी नेटवर्क ने साल 2024 से 2027 तक होने वाले तमाम ICC टूर्नामेंट के भारत में ब्रॉडकास्ट राइट्स खरीद लिए हैं। इन टूर्नामेंट में पुरुष-महिला वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं। डील की राशि का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि स्टार इसके लिए ICC को 11.5 हजार करोड़ रुपए (1.44 अरब डॉलर) का भुगतान करेगी।
यह IPL के बाद क्रिकट जगत की दूसरी सबसे बड़ी ब्रॉडकास्ट डील है। इससे पहले स्टार इंडिया ने ही IPL के लिए अगले 5 साल के लिए टीवी राइट्स पर अपना कब्जा बरकरार रखा था। उसने 23,575 करोड़ रुपए की बोली लगाकर ये अधिकार अपने नाम किए थे।
2016 से 2023 तक के मीडिया राइट्स स्टार के पास ही थे।
पिछली बार 8 साल के अधिकार 2.1 अरब डॉलर में खरीदे थे
स्टार के साथ डील के साथ ही ICC ने पिछली डील की तुलना में ज्यादा रकम हासिल करना तय कर लिया है। 2016 से 2023 तक होने वाले तमाम ICC टूर्नानेंट के लिए स्टार ने 2.1 अरब डॉलर (करीब 16 हजार करोड़ रुपए) का भुगतान किया था। इस बार सिर्फ चार साल के लिए कंपनी 11.5 करोड़ रुपए ICC को देगी।
ICC अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘हमने अगले चार सालों के लिए ICC के क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ साझेदारी जारी रखने की खुशी है। वे हमारे खेल के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पहले से कहीं अधिक प्रशंसकों को जोड़ने में मदद करेंगे।’ डिज्नी स्टार इंडिया के प्रेसिडेंट के.माधवन ने कहा, ‘ICC डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकारों से डिज्नी स्टार ने देश में प्रमुख क्रिकेट आयोजनों के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।’
महिला क्रिकेट के ICC इवेंट्स भी भारत में स्टार चैनल दिखाएंगे।
चार ब्रॉडकास्टर्स थे होड़ में
ICC के मीडिया राइट्स खरीदने के लिए स्टार के अलावा सोनी, वायकॉम और जी भी होड़ में थी। अगर पहले राउंड की बोली में खरीदार का फैसला नहीं होता तो ICC दूसरा राउंड आयोजित करवाती। लेकिन, इसकी नौबत नहीं आई।
डील के तहत इन टूर्नामेंट का प्रसारण करेगी स्टार इंडिया
पुरुष ICC टूर्नामेंट की बात करें तो मौजूदा डील में 2024 और 2026 टी-20 वर्ल्ड कप, 2027 वनडे वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। इसके अलावा 2025 और 2027 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले भी इस डील का हिस्सा हैं। महिला टूर्नामेंट में 2024 और 2026 टी-20 वर्ल्ड कप, 2025 वनडे वर्ल्ड कप और 2027 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here