बाबर आजम ने तोड़ा कोहली-गावास्कर का रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया के सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
- Hindi News
- Sports
- Babar Azam Vs Virat Kohli 10000 Runs Record | Pakistan Vs Sri Lanka 1st Test
गयाना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाबर आजम।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे एशिया के सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आजम ने यह उपलब्धि 228 में पारियों में हासिल की है। जबकि विराट ने 232 पारियों में 10 हजार पूरे किए थे।
आजम की इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में संकट से उबर रहा है। उसने पहली पारी में श्रीलंका के 222 रनों के जवाब में 80 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 46 रनों से पिछड़ रही है। कप्तान बाबर आजम 83 रन पर नाबाद हैं और धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने नसीम शाह के साथ दसवें विकेट के लिए नाबाद 28 रनों की साझेदारी की। श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने पांच विकेट चटकाए।
इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए थे। उसकी ओर से दिनेश चंडीमल ने 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है। जबकि दसवें नंबर के बल्लेबाज महेश तीक्षणा ने 38 रनों का योगदान दिया है। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने चार विकेट चटकाए। जबकि हसन अली और यासिर शाह को दो-दो विकेट मिले।
दुनिया में भारतीयों से आगे
बाबर आजम ने 228वीं पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। बात वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो वहां बाबर 5वें नंबर पर हैं। उनके ऊपर सर विव रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट हैं।
सबस कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
206 – सर विव रिचर्ड्स
217 – हाशिम अमला
220 – ब्रायन लारस
222 – जो रूट
228 – बाबर आजम*
इंटरनेशनल करियर में 66वां अर्धशतक पूरा किया।
सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज 228 – बाबर आजम* 232 – विराट कोहली 243 – सुनील गावस्कर 248 – जावेद मियांदाद 253 – सौरव गांगुली
For all the latest Sports News Click Here