केएल राहुल की जर्मनी में सफल सर्जरी: शेयर की मुस्कुराती तस्वीर, जर्मनी से फैंस को दिया रिकवरी पर अपडेट
जर्मनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
केएल राहुल सर्जरी के बाद।
टीम इंडिया के स्टार केएल राहुल की जर्मनी में सर्जरी सफल रही है। उन्होंने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है। जिसमें वह एक बेड बैठे दिख रहे हैं और वह मुस्करा रहे हैं। उन्होंने एक सफेद टी शर्ट पहनी हुई है। राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। अब उनका सफल ऑपरेशन हुआ है। राहुल ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, ‘मैं अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं। आपके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। जल्द मिलते हैं।’
‘
ग्रोइन इंजरी की वजह से क्रिकेट से हुए दूर
राहुल को ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस चोट की वजह से ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज और आयरलैंड दौरे के अलावा पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी कोशिश है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया के वापसी करें। राहुल मौजूदा समय में टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और वनडे-टी-20 में टीम के उपकप्तान भी हैं।
फैंस सहित टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जल्द ठीक होने की कामना
राहुल के पोस्ट के बाद हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी कमेंट किया। हार्दिक ने इस पर दिल वाला इमोजी शेयर किया। वहीं, सूर्यकुमार ने लिखा, स्पीड से रिकवर करिए। रितिका ने बॉडी बिल्डिंग वाला इमोजी शेयर किया है।
IPLमें राहुल का बल्ला खूब चला
IPLमें केएल राहुल का बल्ला खूब चला। वे सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने IPLके 15वें सीजन में 135.53 की औसत से 616 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 सेंचुरी और 4 अर्धशतक भी लगाए।
राहुल ने IPL में पहली बार उतरी लखनऊ जायंट्स की टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया, लेकिन यह टीम एलिमिनेटर मैच से आगे नहीं बढ़ पाई। एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
For all the latest Sports News Click Here