CWG के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम के ट्रायल: कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर मुक्के बरसाएंगे अमित पंघाल, शिव थापा, मनीष कौशिक हारे
- Hindi News
- Sports
- Commonwealth Games 2022 Updates : Boxing Team Announced | Amit Panghal, Shiva Thapa, Sumit
पटियाला11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अमित पंघाल और शिवा थापा ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम में जगह पक्की कर ली है, जबकि CWG-2018 के सिल्वर मेडलिस्ट मनीष कौशिक ट्रायल मुकाबला हार गए हैं। NIS पटियाला में चल रहे सिलेक्शन ट्रायल्स में अमित और शिव ने शानदार जीत दर्ज की।
ट्रायल के बाद गुरुवार को बर्मिंघम में होने जा रहे इस मल्टी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम का ऐलान किया गया। 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित गेम्स में भारत आठ वेट कैटेगरी में चुनौती पेश करेगा।
रोहित, सुमित, आशीष, संजीत और सागर नया चेहरा
2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट पंघाल 51 किग्रा और थापा 63.5 किग्रा में उतरेंगे। इन दोनों के अलावा छह अन्य मुक्केबाजों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है। इनमें पांच पहली बार CWG टीम में चुने गए हैं। मो. हसमुद्दीन (57 किग्रा) के अलावा रोहित टोकस (67 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), अशीष कुमार (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा) और सागर (92+ किग्रा) शामिल हैं।
गोल्ड कोस्ट के मेडल का रंग बदलना चाहेंगे पंघाल
अमित पंघाल ने सर्विसेस के मुक्केबाज दीपक को 4-1 के मिलेजुले फैसले से हराया। वे CWG में अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए गोल्ड कोस्ट-2018 में मिले सिल्वर का रंग सुनहरा करना चाहेंगे।
थापा ने कौशिक को मात दी
पिछले हफ्ते एथलीट कमेटी के मेंबर बने शिव थापा ने 57 किग्रा में पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट मनीष कौशिक पर 5-0 की एकतरफा जीत दर्ज की थी। अन्य मैचों में हुसमुद्दीन ने एशियन चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट कविंदर सिंह बिष्ट को, रोहित ने UP के आदित्य प्रताप यादव को हराया। वहीं, सुमित, आशीष, संजीत और सागर ने अपने-अपने मुकाबले जीते हैं।
महिलाओं के ट्रायल अगले हफ्ते
इन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम के ट्रायल अगले हफ्ते होंगे। बता दें कि पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत दूसरे स्थान पर रहा।
For all the latest Sports News Click Here