जयपुर की फैन की इच्छा पूरी करने पहुंचे धोनी: हर दिन जिंदगी मौत से जंग लड़ रही, सोशल मीडिया पर मिलने की अपील की थी
जयपुरकुछ ही क्षण पहले
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। उनकी फैन फॉलोइंग अब भी बरकरार है। वहीं, धोनी भी अपने फैंस की इच्छा हमेशा पूरा करते हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर नजर आया। जब धोनी ने जयपुर की दिव्यांग लावण्या पिलानिया से मुलाकात की। जिन्होंने धोनी से मिलने की अपील की थी। इसके बाद दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर पसंद की जा रही है।
अपनी बीमारी की वजह से लावण्या अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकलती है। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी से मिलने के लिए लावण्या न सिर्फ न सिर्फ अपने घर से बाहर निकली। बल्कि पहली बार फ्लाइट में बैठ रांची पहुंची थी।
लाइलाज बीमारी से ग्रसित है लावण्या
जयपुर के क्वींस रोड की रहने वाली लावण्या पिलानिया स्पाइन मस्कुलर अट्रोफी बीमारी से ग्रसित है। जिस वजह से लावण्या बिना किसी दूसरे इंसान की मदद से कुछ भी काम नहीं कर पाती हैं। बल्कि इस लाइलाज बीमारी की वजह से उनकी हड्डियां भी हर दिन कमजोर हो रही हैं। इसकी वजह से वह हर दिन जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। पिछले दिनों लावण्या ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी से मिलने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि धोनी से मिलना उनकी ख्वाहिश है। कुछ ही दिनों में लावण्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद धोनी ने उनसे मंगलवार को मुलाकात की।
इस दौरान लावण्या ने धोनी को पहली मुलाकात में एक स्केच गिफ्ट किया। जो लावण्या ने ही धोनी के लिए बनाया था।
लावण्या ने कहा- मरते दम तक धोनी की फैन रहूँगी
लावण्या ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी काफी डाउन टू अर्थ हैं। उनसे मिलने के एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। कुछ ही देर की मुलाकात में उन्होंने न सिर्फ मेरे से बातचीत की। बल्कि मेरे नाम की स्पेलिंग पूछ बातों-बातों में मुझे मोटिवेट भी किया। इस दौरान जब उन्हें नजदीक देख मैं रोने लगी। उन्होंने मेरे आंसू भी पोछे मुझे हिम्मत दी। उन्होंने कहा कि धोनी से मुलाकात मेरे लिए हमेशा खास रहेंगे। मैं मरते दम तक धोनी की ही फैन रहूंगी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए धोनी को 2 साल से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स कुछ कमाल नहीं कर पाई।
घर में रहकर ही पढ़ाई करती है लावण्या
लावण्या के पिता राजेश ने बताया कि अपनी बीमारी की वजह से लावण्या बचपन से ही स्कूल नहीं गई है। वह घर में रहकर ही पढ़ाई करती है। इसके साथ ही टीवी में क्रिकेट मैच देखना पसंद करती है। धोनी लावण्या के पसंदीदा प्लेयर हैं। इनका एक भी मैच वह कभी भी मिस नहीं करती। बल्कि जिस मैच में धोनी अच्छी बैटिंग करते हैं। तब लावण्या खुश रहती है। जब कभी धोनी कम रन बनाकर आउट हो जाते हैं। तो लावण्या भी मायूस हो जाती है।
जयपुर से रांची पहुंची मिलने पहुंच अपनी खास फैन को महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने ऑटोग्राफ वाली खास टी-शर्ट गिफ्ट दी।
For all the latest Sports News Click Here