IPL में भारत के 5 फ्लॉप सितारे: 3 बार पहली गेंद पर आउट हुए विराट, रोहित से नहीं बनी फिफ्टी; सिराज ने बनाया छक्के खाने का रिकॉर्ड
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Virat Kohli Performance Rohit Sharma Performance Rishabh Pant Performance Mohd Siraj Performance Ravindra Jadeja Performance
अहमदाबाद4 मिनट पहलेलेखक: हिमांशु पारीक
IPL 2022 खत्म हो चुका है। इस सीजन भारत को जहां भविष्य के लिए कई युवा खिलाड़ी मिले तो वहीं, कई दिग्गज पूरी तरह फ्लॉप रहे। नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों की खराब फॉर्म ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। चलिए आपको टीम इंडिया के ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन कोई कमाल नहीं दिखा सके।
1. रोहित शर्मा: पूरे सीजन एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस IPL सबसे फ्लॉप भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। IPL-15 उनके करियर का सबसे बुरा सीजन साबित हुआ। 14 मैचों में उन्होंने सिर्फ 268 रन बनाए और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। उनका बेस्ट स्कोर 48 रहा। रोहित शर्मा पूरे सीजन में सिर्फ 6 बार 20 का आंकड़ा पार कर पाए।
रोहित की खराब फॉर्म का खामियाजा मुंबई इंडियस को भी भुगतना पड़ा और टीम सिर्फ 4 मैच जीतकर IPL इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही। हाल ही में रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में उनकी खराब फॉर्म ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है। इस साल नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। रोहित अगर वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में नहीं आते हैं तो टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ जाएगी।
विराट कोहली: 2009 के बाद पहली बार 25 से कम का रहा औसत
पिछले दो सालों से क्रिकेट के मैदान पर औसत प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली का बल्ला IPL-15 में भी शांत रहा। कोहली सीजन के 16 मैचों में 22.73 के औसत से सिर्फ 341 रन बना सके। 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली का किसी IPL सीजन में औसत 25 से कम रहा हो। टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे विराट IPL-15 के दोनों नॉक-आउट मुकाबलों में भी सस्ते में निपट गए।
कभी एक IPL में 4 शतक लगाने वाले कोहली के बैट से IPL-15 में सिर्फ दो अर्धशतक निकले, जिसमें से एक पचासा तो 109 के साधारण स्ट्राइक रेट से आया। विराट कोहली इस IPL 2022 को इसलिए भी भुलाना चाहेंगे क्योंकि इस सीजन के 3 मुकाबलों में तो वे गोल्डन डक, यानी अपनी पारी की पहली बॉल पर ही आउट हो गए।
कोहली का अगर ये परफॉर्मेंस जारी रहा तो आने वाले वर्ल्ड कप को जीतने की भारत की उम्मीदें भी धराशायी हो सकती हैं।
रवींद्र जडेजा: ऑलराउंडर हैं पर न गेंद का जादू दिखा न बल्ले से कमाल कर पाए
रवींद्र जडेजा को IPL-15 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा ही, टीम भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसका असर ये हुआ कि जडेजा को सीजन के बीच में ही कप्तानी छोड़नी पड़ी। इसके बाद सबसे फिट क्रिकेटरों में गिने जाने वाले जडेजा चोट के चलते सीजन के बचे मैचों से बाहर हो गए। टूर्नामेंट के बीच में जडेजा और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मतभेद की खबरें भी बाहर आई।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने IPL 2022 में चेन्नई के लिए 10 मुकाबले खेले। इनमें उनके बैट से सिर्फ 116 रन निकले। टीम में फिनिशर का रोल निभाने वाले जडेजा मात्र 118 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर पाए। गेंदबाजी में भी जडेजा को 10 मैचों में सिर्फ 5 विकेट मिले। इसके अलावा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में गिने जाने वाले जडेजा ने मैदान पर कई आसान कैच भी छोड़े।
ऋषभ पंत: 14 मैचों में सिर्फ 16 छक्के लगा सके
दिल्ली के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत IPL-15 में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। पंत सीजन के 14 मैचों में 30.91 के औसत से सिर्फ 340 रन बना सके और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान बनाया गया यह खिलाड़ी पूरे सीजन कप्तानी के दबाव में दिखा। दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी करो या मरो के मुकाबले में पंत ने कई आसान कैच टपकाए और समय पर रिव्यू भी नहीं लिया। अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ऋषभ पंत ने सीजन के 14 मैचों में सिर्फ 16 छक्के ही लगा पाए।
मोहम्मद सिराज: IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड बना डाला
IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को RCB ने 2022 में 7 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया, लेकिन वे अपने फैंस और टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। टूर्नामेंट के 15 मैचों में सिराज ने सिर्फ 9 विकेट लिए और उनका औसत 57.11 का रहा। यही नहीं, सिराज की गेंदबाजी RCB के लिए काफी महंगी साबित हुई और उन्होंने 10.08 प्रति ओवर की इकॉनोमी से रन लुटाए।
साथ ही वो IPL के किसी भी सीजन में 30 से ज्यादा छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। 15 मैच में एक भी मैच ऐसा नहीं था जब उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। ये सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं। ऐसे में इनके खराब फॉर्म का खामियाजा आगे टीम इंडिया को ना भुगतना पड़े।
For all the latest Sports News Click Here