बांग्लादेश-श्रीलंका दूसरा टेस्ट: बारिश के कारण तीसरे दिन सिर्फ 51ओवर का खेल, मैथ्यूज और सिल्वा की फिफ्टी
मीरपुर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीरपुर में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डि सिल्वा ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को सुरक्षित स्थिति में पहुंचा दिया। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त होने से पहले बांग्लादेश के 365 रन के जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट पर 282 रन बना लिए थे। वो अभी भी बांग्लादेश से 83 रन पीछे हैं पर उसके पांच विकेट शेष हैं। तीसरे दिन स्टंप्स के समय एंजेलो मैथ्यूज 58 और दिनेश चंडीमल 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।
मैथ्यूज का अनुभव श्रीलंका के काम आया, बांग्लादेश के लिए शाकिब की अच्छी गेंदबाजी
मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने 143/2 से आगे खेलना शुरू किया। दिन की पहली ही गेंद पर नाइटवॉचमैन रजीथा को हुसैन ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद करुणारत्ने भी अपने दूसरे दिन के स्कोर में 10 रन जोड़कर 80 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद सिल्वा और मैथ्यूज ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। 266 के स्कोर पर 88वें ओवर में सिल्वा के रूप में श्रीलंका का पांचवा विकेट गिरा। सिल्वा ने आउट होने से पहले 9 चौकों की सहायता से 58 रन बनाए। सिल्वा के बाद क्रीज पर आए दिनेश चंडीमल ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर टीम को इसके बाद और कोई झटका नहीं लगने दिया।
बांग्लादेश की ओर से शाकिब-अल-हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। हुसैन को दो विकेट मिले।
बारिश की वजह से तीसरे दिन हुआ सिर्फ 51 ओवर का खेल
बारिश ने दूसरे टेस्ट को भी ड्रॉ की स्थिति में पहुंचा दिया है।
मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने भी अपना खेल दिखाया और मैच में 39 ओवर का नुकसान हुआ। बारिश की वजह से दूसरे दिन सिर्फ 51 ओवर का खेल हो पाया। दूसरा सेशन तो पूरी तरह धुल गया। बारिश की वजह से दूसरे मैच पर भी ड्रॉ होने का खतरा मंडराने लगा है। चटगांव में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट भी ड्रॉ रहा था।
दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर 282/5 था। मैथ्यूज 58 और चंडीमल 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। श्रीलंका पहली पारी में बांग्लादेश से 83 रन पीछे है।
For all the latest Sports News Click Here