पैरालिंपिक में प्राची पदक की उम्मीद: जन्म से हैं दिव्यांग, 7 साल की उम्र में मां गुजर गईं, पैरालिंपिक्स के कैनो इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय महिला
- Hindi News
- Sports
- Divyang By Birth, Came From Swimming To Canoe, The First Indian Woman To Represent The Country In Canoe
28 मिनट पहले
मध्यप्रदेश के बहोड़ापुर इलाके के आनंद नगर की पैरा कैनो प्लेयर प्राची यादव ने देश का नाम रोशन किया है। वे जापान के टोक्यो में पैरालिंपिक गेम के कैनो इवेंट में 2 सितंबर 2021 को देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने पैरा कैनो गेम्स वर्ल्ड रैंकिंग में दसवां स्थान प्राप्त किया है, स्विमिंग से कैनो गेम में आईं प्राची ने देखते ही देखते बड़ा मुकाम हासिल किया है।
जन्म से हैं दिव्यांग, 7 साल की उम्र में मां गुजर गईं
प्राची यादव के जन्म से दोनों पैर खराब हैं। 7 साल की उम्र में ही उनकी मां का भी देहांत हो गया। फिर 9 साल की उम्र में प्राची ने बतौर एक्सरसाइज 2007 में तैराकी से जुड़ी। इसी साल उन्हें चैंपियनशिप में खेलने का भी मौका मिला। प्राची ने जूनियर कैटेगरी में गोल्ड जीता। इस जीत ने उनका खेल के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा दिया। दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद लगातार 3 साल पदकों की झड़ी लगाती रहीं।
कोच ने दी कैनो खेलने की सलाह, रच दिया इतिहास
तैराकी में शानदार प्रदर्शन और प्राची के बड़े-बड़े हाथों को देखकर उनके कोच ने उन्हें कैनो और क्याक में भाग्य आजमाने के लिए कहा। प्राची ने भी 2018 में भोपाल के छोटे तालाब में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। तैराकी से जुड़े होने के कारण प्राची को भी कैनो में मजा आया। प्राची ने प्रैक्टिस करने में दिन और रात एक कर दिए। इसका नतीजा 2019 में पहले ही नेशनल में एक गोल्ड और एक सिल्वर के रूप में देखने को मिला। प्राची ने कहा कि बस इसी दिन से ही मेरे इस खेल में देश के लिए कुछ करने की ललक पैदा हो गई। इसके बाद अगस्त 2019 में हंगरी में खेले गए पैरालिंपिक के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट कैनो इवेंट में 8वीं पोजीशन पर रहीं।
रिश्तेदारों ने दिए पापा को ताने, अब घर बुलाते
प्राची बताती हैं कि दिव्यांग होने के कारण उन्हें भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक दिव्यांग को हमेशा बोला जाता है क्या कर पाएगी अपनी लाईफ में, कोई बात नहीं दिव्यांग कोटा लग जाएगा। परिवार वाले भी पापा को बोलते थे 2 टांगों वालों की शादी तो करा नहीं पा रहे एक टांग वाली की कैसे कराओंगे। आज वही रिश्तेदार घर पर खाने पर बुलाते हैं।
पीएम मोदी की प्राची की तारीफ, बताया रोल मॉडल
प्राची यादव से पीएम मोदी ने संवाद किया और शुभकामनाएं दी। पीएम ने प्राची की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बहुत संघर्ष किया है। पीएम ने मोदी से सवाल करते हुए पूछा रोल मॉडल की भूमिका में किस तरह का अनुभव होता है। प्राची ने पीएम मोदी से कहा बहुत अच्छा अनुभव होता है। मैं बहुत सारे खिलाड़ियों को भी प्रेरित करूंगी कि वह सभी घर में छुपकर ना बैठे। जैसे पैरा(दिव्यांग) होने के बाद भी मेरी परिजनों ने मुझे सपोर्ट किया है। ऐसे ही सभी अपनी बेटियों को सपोर्ट करें। जैसे मैंने करके दिखाया है, वैसी वह सभी भी खुद को साबित करके जरूर दिखाएंगी। प्राची की कामयाबी के लिए पीएम मोदी ने प्राची के पिता को प्रणाम किया है. पीएम मोदी ने प्राची के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है और कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेडल लेकर जरूर लाएंगी।
For all the latest Sports News Click Here