आज दिल्ली से भिड़ेगी राजस्थान: 13 बार RR और 12 बार DC के हाथ लगी है बाजी, डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Rajasthan Royals VS Delhi Capitals LIVE Score Update Rishabh Pant, Sanju Samson, Prithvi Shaw, Axar Patel, Shimron Hetmyer
मुंबई25 मिनट पहले
आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RR की बात करें तो उसने 11 मुकाबले खेलकर 7 में जीत हासिल की है और उसका नेट रन-रेट +0.326 है।
DC ने भी 11 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल कर सकी है। उसका नेट रन-रेट +0.150 है। दोनों ही टीमों के कप्तान संजू और ऋषभ को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ने का हर संभव प्रयास करते दिखेंगे।
बेहतरीन खेल दिखा रही है राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन के दौरान जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन किया है उसका परिणाम भी उन्हें मिला है। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा विरोधी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल अपनी स्पिन से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
जोस बटलर का बल्ला लगभग हर मुकाबले में रन बरसा रहा है। कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आया है। वह आने वाले मुकाबलों में टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। सैमसन अगर दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारी खेल जाते हैं, तो इससे उन्हें बल्लेबाजी में काफी कॉन्फिडेंस मिलेगा।
दिल्ली को करना होगा दमदार प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोरोना संक्रमण से लगातार परेशान चल रही है। खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ भी इसके संक्रमण से जूझ रहे हैं। इन हालात में रणनीति पर ध्यान बनाए रखना टीम के लिए खासा मुश्किल होने वाला है। हालांकि अब उसके हाथ में तीन मैच और बचे हैं। अगर वह सभी में जीत दर्ज कर लेती है, तो प्लेऑफ का सफर तय कर सकती है।
कप्तान ऋषभ पंत इतने मुकाबलों के बाद भी एक बड़ी पारी के लिए तरसते नजर आए हैं। टीम के लिए महत्वपूर्ण रहेगा कि ऋषभ आज थोड़ा समय लेकर अपनी पारी बिल्ड करें और आखिरी में ताबड़तोड़ प्रहार करें। पंत की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है लेकिन प्रदर्शन में वह नजर नहीं आया। चेन्नई के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद अब दिल्ली को हर हाल में वापसी करनी ही होगी।
For all the latest Sports News Click Here