ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा: रद्द नहीं होगा टूर, बिजली कटौती हुई तो डे-नाइट मैच दिन में ही होंगे, श्रीलंका को बड़ी कमाई की उम्मीदें
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Tour Will Not Be Cancelled, If There Is A Power Cut, Day night Matches Will Be Held In The Day Itself, Sri Lanka Hopes To Earn Big
कोलंबोएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका में डगमगाते आर्थिक और राजनैतिक हालातों के चलते अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर संदेह के बादल छाए हुए है। हालांकि, इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव मोहन डि सिल्वा ने साफ किया है कि फिलहाल ये दौरा अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा। सिल्वा ने कहा- अभी ये दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होना है। हम हालातों पर नजर रख रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में इस बारे में फैसला लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका दौरा 7 जून से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलना है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाने का कार्यक्रम है।
हालांकि, अभी श्रीलंका के हालातों को देखते हुए इस दौरे पर संकट गहराया हुआ है। श्रीलंका में खाने और फ्यूल जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत है और कुछ दिन पहले तक देश में 12-12 घंटे तक बिजली कटौती हो रही थी। श्रीलंका के आंतरिक हालातों को देखते हुए इस टूर को दुबई शिफ्ट करने पर भी विचार किया गया था, पर ज्यादा गर्मी की वजह से ये संभव नहीं हो सका।
बोर्ड के पास अपने जनरेटर, देश के हालातों का क्रिकेट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
देश में बिजली कटौती को देखते हुए टूर के डे-नाइट मैचों को दिन के मैचों में बदला जा सकता है। इस बारे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी सहमति दे दी है और टूर के तय शेड्यूल के अनुसार ही आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं।
देश में बिजली कटौती के विषय पर बात करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के डि सिल्वा ने कहा- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बिजली के लिए नेशनल ग्रिड पर निर्भर नहीं है। हमारे पास अपने जनरेटर हैं और हम सरकार से मिलने वाली बिजली पर निर्भर नहीं हैं। देश के राजनैतिक हालात श्रीलंका में क्रिकेट को प्रभावित नहीं कर सकते।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 22 मई से अपना घरेलू सीजन शुरू करने की भी प्लानिंग कर रहा है।
खराब आर्थिक स्थिति से जूझते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के लिए अहम है ये दौरा
खराब आर्थिक हालातों से जूझ रहे श्रीलंका क्रिकेट के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम है। बोर्ड को इस दौरे के मीडिया राइट्स और विज्ञापनों के जरिए लगभग 3 मिलियन डॉलर की कमाई की उम्मीद है। एक ऐसे समय में ये राशि और भी अहम हो जाती है जब श्रीलंका का कुल फ़ॉरेन एक्सचेंज ही सिर्फ 50 मिलियन डॉलर का बचा है।
For all the latest Sports News Click Here