IPL का सबसे शानदार ओवर: कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके फिर हवा में उड़कर लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO देखें
मुंंबई21 मिनट पहले
IPL 2022 का 19वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जहां कुलदीप यादव ने अपने शानदार कैच से सभी को हैरान कर दिया। केकेआर की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप ने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।
दरअसल, ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने हवाई शॉट खेला था। गेंद मिडविकेट की दिशा में गई, वहां पर कोई फील्डर नहीं था और गेंद को पकड़ने के लिए कीपर ऋषभ पंत और कुलदीप यादव दौड़ पड़े, तभी कुलदीप ने झपट्टा लगाकर कैच लपका।
इससे पहले इसी ओवर में कुलदीप ने 3 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैट कमिंस (4) को LBW आउट किया। 5वीं गेंद पर सुनील नरेन (4) का विकेट चटकाया और आखिरी गेंद पर उमेश यादव को पवेलियन भेजा।
कमाल की लय में यादव
KKR के खिलाफ कुलदीप ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 विकेट चटकाए। इस सीजन कुलदीप यादव अभी तक 4 मैचों में कुल 10 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 11.60 का रहा। चाइनामैन स्पिनर को मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
पिछले सीजन तक वह कोलकाता की टीम का हिस्सा थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उनको 2021 के सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। 2020 के सीजन में भी उन्होंने 5 मैचों में केवल 1 विकेट लिया था।
44 रन से जीता दिल्ली
मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 44 रन से हराया। KKR के सामने 216 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 171 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 54 रन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर टॉप स्कोरर रहे। कुलदीप यादव के अलावा खलील अहमद ने भी 3 विकेट चटकाए।
इससे पहले दिल्ली ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 215 रनों का स्कोर बनाया। डेविड वार्नर ने सबसे 61 रन की पारी खेली, जबकि पृथ्वी शॉ ने भी 51 रन बनाए। KKR की ओर से सुनील नरेन के खाते में 2 विकेट आए।
For all the latest Sports News Click Here